script#UP Budget 2020 : प्रदेश सरकार के बजट पर बोले व्यापारी | Businessman expectations not fulfill in UP Budget 2020 | Patrika News

#UP Budget 2020 : प्रदेश सरकार के बजट पर बोले व्यापारी

locationलखनऊPublished: Feb 18, 2020 05:03:56 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, एमएसएमई सेक्टर एवं ओडीओपी स्कीम से अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारियों का बढ़ेगा व्यापार

#UP Budget 2020 : प्रदेश सरकार के  बजट पर बोले व्यापारी

#UP Budget 2020 : प्रदेश सरकार के बजट पर बोले व्यापारी

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदेश सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं। प्रदेश सरकार का बजट यदि गंभीरता से क्रियान्वित हुआ तो होगा सभी वर्गों का लाभ
व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर बजट में कुछ विशेष नहीं

यहां तक कि व्यापारी दुर्घटना बीमा हेतु भी अलग से कोई मद नहीं रखा गया है किंतु एम एस एम ई सेक्टर एवं ओडीओपी स्कीम तथा पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलने से व्यापारियों को अप्रत्यक्ष लाभ होगा यदि बजट मे किए गए प्रावधान धरातल पर क्रियान्वित हुए तो प्रदेश का विकास होगा
इसे भी पढ़े > UP budget 2020 :वर्तमान बजट पिछले बजटों की फोटोकाॅपी, सिर्फ पहला पन्ना बदला है : दीपक सिंह

इसे भी पढ़े > #UP Budget 2020; योगी सरकार ने युवाओं को दिया यह तोहफा, क्या मिला
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो