scriptयहां से खरीदें बेहद कम कीमत में Fastag, तुरंत मिलेगा handsome cashback | Buy Fastag from airtel app and get rs 150 cashback | Patrika News

यहां से खरीदें बेहद कम कीमत में Fastag, तुरंत मिलेगा handsome cashback

locationलखनऊPublished: Dec 04, 2019 05:26:27 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

चार पहिया वाहनों में फास्टैग लगाने की तिथि को बढ़ाते हुए 15 दिसंबर कर दिया है।

Cashback

Cashback

लखनऊ. चार पहिया वाहनों (Four-wheelers) में फास्टैग (Fastag) लगाने की तिथि को बढ़ाते हुए 15 दिसंबर कर दिया है। वर्तमान में लोगों में इसको लेकर कम जागरूकता व सभी वाहन स्वामियों तक फास्टैग (Fastag) के न पहुंच पाने की परेशानी के चलते यह कदम उठाया है। लोगों को आसानी व कम रेट्स में फास्टैग (Fastag) उपलब्ध हो सके इसके लिए टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) एयरटेल (airtel) ने भी बीड़ा उठाया है। यूं तो आप MyFasTAG ऐप, पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay) व फोन पे (Phone Pe) के जरिए फास्टैग (Fastag) खरीद सकते हैं। लेकिन एयरटेल के जरिए खरीदने पर आपको हैंडसम कैशबैक (Handsome Cashback) भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- मदिरा के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, यूपी में बढ़ेगा रेस्ट्रो बार का कल्चर, इन 12 शहरों को जारी लाइसेंस

Airtel Payments Bank में मिलेगा Cashback-

इसके लिए आपका सबसे पहले एयरटेल यूजर (Airtel User) होना जरूरी है। यदि आप हैं तो फास्टैग को आप My airtel app से खरीद सकते हैं। इसमें कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) हैं, जिनको रिचार्ज करने के बाद फास्टैग (Fastag) खरीदने पर आपको 150 रुपए का कैशबैक (Cashback) मिल सकता है। एयरटेल यूजर्स (Airtel User) इसका फायदा 15 दिसंबर तक उठा सकते हैं। फास्टैग (Fastag) को खरीदने के 24 घंटे की भीतर आपको 150 रुपए का कैशबैक (Cashback) आपको Airtel Payments Bank में मिल जाएगा। याद रहे कि Airtel Payments Bank के जरिए ही आपको इसकी पेमेंट करनी है। एयरटेल ने फास्टैग के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) व इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) के साथ डील की है।
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी अरुण सिंह ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा नामांकन पत्र, दिया बड़ा बयान

इन प्रीपेड प्लान के साथ है यह ऑफर-
कल तीन दिसंबर से वोडाफोन (Vodafone) व एयरटेल (Airtel) ने अपने टैरिफ व सभी प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। इन प्लान्स में करीब 40 से 50 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। फास्टैग (Fastag) खरीद पर कैशबैक (Cashback) पाने के लिए आपको My Airtel App के Airtel Payments Bank से एयरटेल के 248 रुपए, 298 रुपए, 398 रुपए, 598 रुपए या 2,398 रुपए वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plans) खरीदना पड़ेगा। वहीं सिर्फ एयरटेल ऐप से भी यदि आप सीधा फास्टैग खरीदते हैं, तो भी आपको 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। बशर्ते आप Airtel Payments Bank से ही आप इसकी पेमेंट करते हैं तो।
एयरटेल ऐप में इतने रुपए में मिलेगा Fastag-

एयरटेल एप से फास्टैग की कीमत 100 रुपए है जिसमें जीएसटी शामिल है। इसके अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपोसिट (Security Deposit) के रूप में आपको 200 रुपए देने होगे, जो रिफन्डिबल भी है। फास्टैग को एक्टिव रखने के लिए आपको न्यूनतम (Minimum Balance) 150 रुपए का बैलेंस रखना अनिवार्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो