scriptप्रदेश सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के राष्ट्रीय अभियान में हर संभव सहयोग करेगी : सूर्य प्रताप शाही | Campaign to provide farmers credit card to farmers from 01 to 31 july | Patrika News

प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के राष्ट्रीय अभियान में हर संभव सहयोग करेगी : सूर्य प्रताप शाही

locationलखनऊPublished: Jun 29, 2019 08:42:50 am

Submitted by:

Anil Ankur

किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलबध कराने के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

shahi

प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के राष्ट्रीय अभियान में हर संभव सहयोग करेगी : सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार भारत सरकार केे निर्णय के क्रम में सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से लाभांवित करने के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक अभियान चलायेगी। यह अभियान बैंकों, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जायेगा। किसान क्रेडिट कार्ड से किसान कृषि हेतु अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे और वर्ष 2022 तक में अपनी आय दोगुनी करके राष्ट्रीय अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे। उन्होंने बैंकों को इस अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अभियान में सभी स्टेक होल्डर्स द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कैंप का आयोजन कर नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह बात बैंक आॅफ बड़ौदा हाउस लखनऊ में प्रदेश में कार्यरत समस्त अग्रणी जिला प्रबंधक व अग्रणी बैंकों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि जहां तक कुल कृषि क्षेत्र का प्रश्न है जमीन का विघटन हुआ, सामाजिक नीतियों के कारण जमीन का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है जिसके कारण लघु व सीमांत कृषक की संख्या 2.21 करोड़ हो गयी है, जो कुल कृषक परिवारों का लगभग 93 प्रतिशत है। इन किसानों को समुचित आय और रोजगार प्रदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है और हमारी सरकार इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कटिबद्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो