scriptUPSSSC: परीक्षा में संक्रमित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए मिलेगा अलग समय | Candidates infected in the exam will get separate time for interview | Patrika News

UPSSSC: परीक्षा में संक्रमित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए मिलेगा अलग समय

locationलखनऊPublished: Aug 12, 2020 02:35:42 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Commission) ने कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने फैसला किया है कि अगर कोई अभ्यर्थी संक्रमित हो जाता है और तय समय पर इंटरव्यू नहीं दे पाता है, तो उसे ठीक होने पर इंटरव्यू देने का मौका दिया जाएगा

UPSSSC: परीक्षा में संक्रमित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए मिलेगा अलग समय

UPSSSC: परीक्षा में संक्रमित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए मिलेगा अलग समय

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Commission) ने कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने फैसला किया है कि अगर कोई अभ्यर्थी संक्रमित हो जाता है और तय समय पर इंटरव्यू नहीं दे पाता है, तो उसे ठीक होने पर इंटरव्यू देने का मौका दिया जाएगा। आयोग की बैठक में इस पर सहमति बन गई है और इस संबंध में जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट पर दिया जाएगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा और इंटरव्यू के लिए कार्यक्रम तैयार कर रहा है। इंटरव्यू के लिए एक दिन में 20 से 30 अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि कोरोना पॉजिटिव होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग से इंटरव्यू की व्यवस्था की जाएगी। उनका इंटरव्यू उनके ठीक होने पर लिया जाएगा और इसके लिए अलग-अलग से तारीख तय की जाएगी। इसमें उन अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा और अन्य किसी कारण से तय तारीख पर नहीं पहुंच पाए हैं। यानी कि इस तरह से किसी का इंटरव्यू नहीं छूटेगा। भर्ती परीक्षा के लिए उन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जिनके कमरे बढ़े हों और जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। इसमें यह देखा जाएगा उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग किस आधार पर परीक्षाएं कराता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो