लखनऊ

मवेशियों की हिफाजत के लिए 600 करोड़ का बजट, फिर भी हर रोज मर रही हैं गायें, चारे का नहीं कोई इंतजाम

– मवेशियों की देखरेख के लिए योगी सरकार कर रही करोड़ों रुपये खर्च
– गौशाला में लगातार हो रही गायों की मौत
– आश्रय स्थल में गायों का बुरा हाल

लखनऊJul 19, 2019 / 06:38 pm

Karishma Lalwani

मवेशियों की हिफाजत के लिए 600 करोड़ का बजट, फिर भी हर रोज मर रही हैं गायें, चारे का नहीं कोई इंतजाम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Governmet) ने मवेशियों की देखरेख के लिए उन्हें गौ संरक्षण केंद्र में रखने का फैसला किया था। सड़कों पर घूमने वाली गायों के लिए गौशाला में चारे और पानी का बंदोबस भी किया। लेकिन ये सब सिर्फ कुछ ही दिनों की बात रही। बढ़ती गर्मी में भूख और पानी के अभाव में बीते कई महीनों में 400 से ज्यादा गायों की जानें जा चुकी हैं।
आश्रय स्थल में गायों की स्थिती दयनीय

सूबे की योगी सरकार मवेशियों की हिफाजत के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। फिर भी आश्रय स्थलों में गायों का बुरा हाल है। भूख और पानी की कमी के कारण आवारा गोवंशों की जान पर बन आई है। बीते दिनों फर्रुखाबाद के धर्मपुगौर गौशाला में तीन दिनों के अंदर ही 40 गायों ने दम तोड़ा। वहीं पिछले छह महीनों में 400 से अधिक गायों की जान जा चुकी है। इसका एक ही कारण है और वह है चारे और पानी की कमी।
इसी तरह बलिया में भी चारे और पानी की कमी से चार बछड़ों की मौत हो गई। वहीं, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे किनारे बने कान्हा गोवंश का भी यह हाल है। इस गौशाला का शुभारंभ छह फरवरी को किया गया था। लेकिन इसके एक महीने बाद ही भूख और प्यास से यहां 18 गोवंशों की मौत हो गई। मवेशियों और गौशालाओं की असल हालत सामने आई है। वह भी तब, जब योगी सरकार गायों की सुरक्षा के लिए करोड़ों खर्च कर रही है।
सरकार के अनुदान का नहीं हुआ इस्तेमाल

गौशाला और गायों की सुरक्षा के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन सरकार द्वारा दिए गए अनुदान का इस्तेमाल अधिकतर गौशालाओं में चारे के लिए नहीं किया जाता। गौशाला में खाने के लिए रखी गई नांदे खाली रहती हैं।
ये भी पढ़ें: भूख और प्यास से तीन दिन में निकला 40 गोवंशों का दम, बीमार पशुओं का नहीं होता उपचार

बता दें कि 2018-19 के बजट में योगी सरकार ने गायों के कल्याण के लिए 600 करोड़ आवंटित किए थे। इसमें से 250 करोड़ रुपये ग्रामीण इलाकों में और बाकी के 250 करोड़ रुपये शहरी क्षेत्र में गौशाला और गायों की देखरेख के लिए दिए गए थे। इसके बाद कई शहरों में गायों को गौशाला में रखने का प्रावधान किया गया। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को राहत मिली क्योंकि आश्रय स्थल न होने की स्थिती में अक्सर आवारा पशु उनकी फसलों को खा जाती थीं। आवार मवेशी किसानों के लिए सिरदर्द बन गए थे। मवेशियों के फसल खा जाने से किसानों को नुकसान होता था। लिहाजा योेगी सरकार ने छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में रखने के प्रबंधन करने के निर्देश दिए।

Home / Lucknow / मवेशियों की हिफाजत के लिए 600 करोड़ का बजट, फिर भी हर रोज मर रही हैं गायें, चारे का नहीं कोई इंतजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.