scriptउन्नाव रेप मामला : वेष बदलकर गांव में घूमती रही सीबीआई, इन 10 सवालों के जवाब अभी बाकी | CBI Investigation in makhi unnao rape case | Patrika News

उन्नाव रेप मामला : वेष बदलकर गांव में घूमती रही सीबीआई, इन 10 सवालों के जवाब अभी बाकी

locationलखनऊPublished: Apr 15, 2018 11:18:00 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

ग्रामीणों ने बताया कि सीबीआई के सदस्य बाइक पर सवार होकर गांव में आम लोगों की तरह दाखिल हुए और लोगों से पूछताछ की…

unnao rape case
लखनऊ. उन्नाव रेप मामले में सीबीआई पड़ताल पर उत्तर प्रदेश ही पूरे देश की नजर है। रेप विक्टिम का आरोप है कि आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ने साथियों संग उससे सामूहिक दुष्कर्म किया है, जबकि भाजपा विधायक और उनके परिजन इसे साजिश बताकर नार्को टेस्ट कराये जाने की मांग कर रहे हैं। सीबीआई टीम मामले की तह तक पहुंचने के लिये पूरी दम लगाये हुए है। शनिवार को सीबीआई की एक टीम आरोपी विधायक से पूरे दिन पूछताछ करती रही, वहीं दूसरी टीम रेप पीड़िता और उसके परिजनों ने लंबी पूछताछ की। इतना ही नहीं मामले की तह तक जाने के लिये सीबीआई टीम वेष बदलकर माखी गांव में घूम-घूमकर लोगों से पूछताछ करती रही।
शनिवार को सीबीआई टीम ने माखी थाने में जाकर पुलिसवालों और विधायक के घर पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि सीबीआई के सदस्य बाइक पर सवार होकर गांव में आम लोगों की तरह दाखिल हुए और लोगों से पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई टीम ने विधायक के गांव के चप्पे-चप्पे की पड़ताल की। सीबीआई को अभी भी इन 10 सवालों के जवाब की तलाश है।
इन सवालों के जवाब की तलाश जारी
1- रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर का चरित्र कैसा है, क्या उस पर पहले भी कोई आरोप लगा है?
2- पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर जो आरोप लगाये हैं, वे कितना सही हैं?
3- विधायक के परिजनों, खासकर भाइयों का व्यवहार कैसा है, क्या वे माखी गांव में रहते हैं या नहीं?
4- पीड़ित परिवार के आय का स्रोत क्या है, और परिवार का व्यवहार कैसा है?
5- गांव के जिन दो लोगों पर पीड़ित परिवार ने पहले रेप का आरोप लगाया था, वह पूरा मामला क्या था?
6- रेप विक्टिम के विधायक से कैसे संबंध थे, मसलन क्या उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना था
7- पीड़िता के मृतक पिता का व्यवहार कैसा था, लोगों का उनके प्रति क्या नजरिया है?
8- शनिवार को गिरफ्तार हुई शशि सिंह के विधायक के परिवार संग कैसे रिश्ते हैं, विधायक ने उनकी क्या मदद की थी?
9- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो-वीडियो का सच क्या है?
10- उन्नाव गैंगरेप में मामले में कितनी सच्चाई है, जेल और पुलिस के अफसरों की क्या भूमिका थी?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो