लखनऊPublished: Nov 08, 2022 12:27:52 pm
Upendra Singh
आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिले की जांच सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। योगी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने केंद्र को सिफारिश भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।
जांच में पता चला कि काउंसिलिंग कराने वाली एजेंसी ने हार्ड ***** में छेड़छाड़ की है। दूसरे राज्य के छात्रों के आवेदन संख्या और परीक्षा में मिले नंबर पर उत्तर प्रदेश के छात्रों के नाम और अन्य डाक्यूमेंट अपलोड कर दिए। उसी हिसाब से एडमिशन दिलाया गया।