scriptCBSE Board Result 2018 : CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, यूपी के इन छात्रों ने किया टॉप | CBSE 10th result 2018 announced check here cbseresults.nic.in | Patrika News

CBSE Board Result 2018 : CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, यूपी के इन छात्रों ने किया टॉप

locationलखनऊPublished: May 29, 2018 03:04:09 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

CBSE RESULTS 2018 में यूपी के दो मेधावियों ने देश भर में नाम रोशन किया है। इस बार चार छात्रों के 500 में 499 अंक प्राप्त किए है।

cbse

CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, यूपी के इन छात्रों ने किया टॉप

लखनऊ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यूपी के दो मेधावियों ने देश भर में नाम रोशन किया है। इस बार चार छात्रों के 500 में 499 अंक प्राप्त किए है। इनमें दो छात्र यूपी के हैं। गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर(यूपी) की रिमझिम अग्रवाल, शामली(यूपी) की नन्दिनी गर्ग, कोचीन की श्रीलक्ष्मी – इन चारों ने 499/500 अंक लेकर टॉप किया।
राजधानी लखनऊ में आरएलबी स्कूल की आस्था त्रिपाठी ने 98.4% अंक प्राप्त किए। वहीं समीर ने 98 अंक अर्जित किए। बता दें कि इस बार लगभग 16 लाख छात्रों ने ये परीक्षा दी थी। इस बार 86.70% छात्र पास हुए।सीबीएसई सिटी को-ऑर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए जाएंगे। राजधानी के भी कई हजार छात्रों का भविष्य इससे तय होगा।
CBSE 10th result 2018, CBSE result 2018 ऐसे कर सकेंगे चेक

– बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं।
-Class 10 Exam Results लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
– भविष्य की जरूरत के लिए आप रिजल्ट को सेव कर सकते हैं।
5-इसके अलावा स्टूडेंट्स रिजल्‍ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान


मनोचिकित्सकों की मानें तो रिजल्ट आने से पहले पैरंट्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

– रिजल्ट के अंक को लेकर बच्चों में भय का माहौल न बनने दें।
-बच्चों को सकारात्मक माहौल दें, जिससे वे स्ट्रेस न ले।

-अभिभावक रिजल्ट को अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं।

-रिजल्ट जैसा भी आए उसे स्वीकार करें और उसकी तुलना किसी और से न करें। क्योंकि इससे बच्चे हीन भावना का शिकार हो जाते हैं।
रिजल्ट का करें सेल्फ एनालिसिस

एजुकेशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक छात्रों को कोई भी स्ट्रीम चुनने से पहले सेल्फ एनालिसिस करना चाहिए और बिना किसी प्रेशर में आए सही डिसीजन लेना चाहिए। स्टूडेंट्स को अपनी स्ट्रेंथ, वीकनेस, स्किल्स और इंटरेस्ट को आइडेंटिफाई करके ही अपने लिए सही स्ट्रीम का सेलेक्शन करना चाहिए।स्ट्रीम सेलेक्शन के समय ज्यादातर स्टूडेंट्स पेरेंट्स और फ्रेंड्स के प्रेशर में डिसीजन लेते हैं, जबकि उन्हें अपनी एबिलिटीज, स्किल्स और इंटरेस्ट पर फोकस करते हुए कोई फैसला करना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो