लखनऊ

CBSE Result 2018 : 12वीं के नतीजे घोषित, लखनऊ में बलवीर ने किया टॉप

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें लखनऊ के बलवीर यादव ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया हैं।

लखनऊMay 26, 2018 / 01:57 pm

Mahendra Pratap

CBSE Result 2018 : 12वीं के नतीजे घोषित, लखनऊ में बलवीर ने किया टॉप

लखनऊ. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का परिणाम घोषित हो गया है। ऐसे में छात्रों के लिए सीबीएसई के सभी रीजन दिल्ली, पंचकूला, इलाहाबाद, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, अजमेर , देहरादून, तिरुवनंतपुरम और चैन्नई के परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद घोषित हो चुके हैं। राजधानी लखनऊ के भी हजारों छात्रों का भविष्य इससे तय होगा। बता दें कि पिछली बार से ज्यादा बेहतर नतीजे आने की उम्मीद साबित हुई है।

रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल की विकासनगर शाखा के बलवीर यादव ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनम यादव को 97.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

यहां देखें नतीजे

सीबीएसई रिज़ल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी होंगे।

मनोचिकित्सकों की मानें तो रिजल्ट आने से पहले पैरंट्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1. रिजल्ट के अंक को लेकर बच्चों में भय का माहौल न बनने दें।

2. बच्चों को सकारात्मक माहौल दें, जिससे वे स्ट्रेस न ले।

3. अभिभावक रिजल्ट को अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं।

4. जल्ट जैसा भी आए उसे स्वीकार करें और उसकी तुलना किसी और से न करें। क्योंकि इससे बच्चे हीन भावना का शिकार हो जाते हैं।

ऐसे भी देख सकते हैं रिजल्ट

गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 12 का रिजल्‍ट देखने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलों करें:

1: www.google.com पर जाएं।
2: ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 12 results’ सर्च करें।
3: गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्‍म तारिख डालें।
4: अपनी डिटेल सबमिट कर रिजल्‍ट चेक करें।

वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप के जरिए भी CBSE 12वीं का रिजल्‍ट देखा जा सकता है। ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। अपने अंक देखने के लिए स्‍टूडेंट को रॉल नंबर, स्‍कूल कोड और जन्‍म तारिख को रजिस्‍टर कराना होगा.

CBSE 12th results 2018: SMS organiser के जरिए इस तरह देखें अपना रिजल्‍ट:

1: SMS organiser ऐप्‍प डाउनलोड करें।
2: CBSE र‍िजल्‍ट में रजिस्‍टर करने के लिए SMS Organiser का नोटिफिकेशन चेक करें।
3: नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर, स्‍कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ को प्री-रज‍िस्‍टर करें।
4: रिजल्‍ट जारी होने के बाद रिजल्‍ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपना स्‍कोर कार्ड जानें।
5: स्‍कोर कार्ड डाउनलोड करें. आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

Home / Lucknow / CBSE Result 2018 : 12वीं के नतीजे घोषित, लखनऊ में बलवीर ने किया टॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.