scriptसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 250 पदों पर निकाली भर्तियां, 11 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई | Central Bank of India requirement 2023 in UP | Patrika News

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 250 पदों पर निकाली भर्तियां, 11 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

locationलखनऊPublished: Feb 07, 2023 01:44:58 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए 250 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

apply.jpg
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 फरवरी रखी गई है। कैंडिडेट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
https://youtu.be/MP2PjTevv9E
बैंक भर्ती के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होगा। उसका रिटन टेस्ट के आधार पर ही सेलेक्शन किया जाएगा। 250 पदों में से 50 पद चीफ मैनेजर स्केल के होंगे और 200 पद सीनियर मैनेजर स्केल के होंगे।
परीक्षा के लिए ये है उम्र सीमा
बैंक में चीफ मैनेजर स्केल के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 40 साल रखी गई है। वहीं, सीनियर मैनेजर पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 35 साल रखी गई है। हालांकि रिजर्व कैटगिरी के कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है।
ग्रेजुएट ही कर सकेंगे अप्लाई
कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना होगा। तभी वह इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

यह भी पढ़ें

रामचरितमानस पर बोले रामविलास वेदांती, हिंदुओं को हिंदुओं से लड़ा रहे हैं अखिलेश यादव, आतंकवादियों से लेते हैं पैसा

आवेदन शुल्क
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की भर्ती में आवेदन के लिए जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट को 850+GST का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जबकि SC, ST और PWBD कैंडिडेट और महिला कैंडिजेट को कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सिलेक्शन में रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इंटरव्यू दिया जा सकता है।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 78 हजार 90 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
1. सबसे पहले कैंडिडेट सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं।
2. होम पेज पर, Recruitment टैब पर क्लिक करें।
3. मेन स्ट्रीम में वरिष्ठ प्रबंधन ग्रेड स्केल IV में मुख्य प्रबंधक और मध्य प्रबंधन ग्रेड स्केल III में वरिष्ठ प्रबंधक की भर्ती के तहत “आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
4. रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
5. विवरण भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
6. फॉर्म जमा करें और एक प्रिंट आउट जरूर ले लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो