नहीं किया जाएगा रोके गए डीए का भुगतान पेंशनकर्मियों द्वारा केंद्र से डीए की तीन किस्तें जारी करने की मांग को केंद्र सराकर ने ठुकरा दिया है। 18 महीने के डीए एरियर का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए DA का एरियर नहीं दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार, कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत और महंगाई भत्ते की कुल राशि लगभग 34,000 करोड़ रुपये थी।
वित्त मंत्रालय ने ठुकराया अनुरोध जानकारी के अनुसार पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थायी समिति की 32वीं बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभाग के एक सदस्य ने साफ किया कि डीए का एरियर नहीं जारी किया जाएगा, बल्कि वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान रोकी गई डीए एरियर की तीन किस्तों के दिए जाने के अनुरोध को ठुकरा दिया है।
कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका गौरतलब है कि यदि डीए एरियर को लेकर केंद्र सरकार एक बार में समझौता करती तो कर्मचारियों काफी लाभ होता। लेवल-वन कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37 हजार से अधिक बनता है। वहीं अन्य कर्मचारियों का डीए एरियर 1,44,200 से लेकर 2.18 लाख से अधिक बनता है। लेकिन अब केंद्र सरकार डीए एरियर को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है।