script

केन्द्रीय कर्मचारियों को मिला दीवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी

locationलखनऊPublished: Oct 21, 2021 04:32:04 pm

Submitted by:

Vivek Srivastava

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को दीवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। केन्द्रीय कैबिनेट ने इस बाबत मंजूरी भी दे दी है। इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों का DA अब 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।

लखनऊ. गुरुवार का दिन उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का फैसला किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी की है। अब उनको 31 फीसदी DA के हिसाब से पेमेंट होगा। यह बढ़ोतरी भी पिछले आदेश के साथ-साथ 1 जुलाई, 2021 से ही लागू होगी। बेसिक पे और पेंशन के मौजूदा 28% पर यह 3% अतिरिक्त देय होगा। इस निर्णय से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा और इस अतिरिक्त देय के लिए केंद्र सरकार के ख़ज़ाने पर हर वर्ष 9,488.70 करोड़ रुपये का भार आएगा।
इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों का DA 28 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा। यानि अगर किसी व्‍यक्ति की बेसिक सैलरी 20000 रुपए महीना है तो उसे सालाना करीब 7200 रुपए का फायदा होगा।
बता दें कि सरकार ने इससे पहले जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटाया था और उसमें बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इससे DA की दर 17 फीसद से बढ़कर 28 फीसद हो गई थी। Covid Mahamari के कारण सरकार ने उनके महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को रोक दिया था। यह रोक 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक लगी थी। सरकार ने इस दौरान का Mehngai Bhatta Arrear भी देने से इनकार कर दिया है। हालांकि सरकारी कर्मचारी संगठन इसकी मांग कर रहे हैं।
किसकी बढ़ेगी कितनी सैलरी?

सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक, अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद आपकी तनख्वाह में 540 रुपये का इजाफा होगा, और अगर आपका मूल वेतन 25,000 है, तो आपको 750 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा। इसी तरह यदि आपका मूल वेतन 50,000 रुपये है, तो आपको कुल वेतन में 1,500 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि हासिल होगी, और अगर आपका मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपये है, तो महंगाई भत्ते में की गई 3 फीसदी वृद्धि के बाद कुल वेतन में 3,000 रुपये का इजाफा हो जाएगा।
दरअसल, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में छमाही आधार पर दो बार इजाफा किया जात है। बता दें कि कोरोना की वजह से लगातार तीन छमाही तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इसके बाद जुलाई में महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया गया और कर्मचारियों को 17 की बजाए 28 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। अब तीन फीसदी बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया है। इसी तरह, महंगाई राहत भी बढ़कर 31 फीसदी हो गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो