scriptप्राथमिक मदरसों को बंद करने के वसीम रिजवी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने बढ़ाया आगे | Central Government extended proposal of Wasim Rizvi to stop madarsa | Patrika News

प्राथमिक मदरसों को बंद करने के वसीम रिजवी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने बढ़ाया आगे

locationलखनऊPublished: Mar 02, 2019 06:33:56 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अग्रिम कारिजवी के पत्र पर विचार करते हुए केंद्र सरकार ने मानव संसाधन-विकास मंत्रालय को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा हैर्यवाही के लिए भेजा पत्र

Wasim rizvi

प्राथमिक मदरसों को बंद करने के वसीम रिजवी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने बढ़ाया आगे

लखनऊ. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का मानना है कि प्राइमरी मदरसे देश के लिए खतरा हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा था। रिजवी के पत्र पर विचार करते हुए केंद्र सरकार ने मानव संसाधन-विकास मंत्रालय को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा है। भारत सरकार द्वारा भेजे गए पत्र पर वसीम रिजवी ने कहा कि प्राथमिक मदरसों को बंद करने से कश्मीर से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से आतंकवाद खत्म हो जाएगा।
letter
सभी प्रांतों के प्राथमिक मदरसे बंद किए जाएं

वसीम रिजवी ने कहा कि कश्मीर सहित देश के सभी मदरसों में जेहादी विचारधारा को बढ़ावा दिया जाता है। बच्चों का मन और मस्तिष्क कोमल होता है और उन्हें आसानी से गलत रास्ते की तरफ मोड़ा जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सभी प्रांतों के प्राथमिक मदरसे बंद किए जाएं। इससे आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी।
वसीम रिजवी के विवादित बयान

हलाला के नाम पर मुस्लिम महिलाओं का होता है शोषण

राहुल गांधी को बताया था मंदिरों को लूटने वाला लुटेरा

तीन तलाक देने वालों पर दर्ज हो बलात्कार का मुकदमा
पाकिस्तान के झंडे को ईस्लाम का झंडा बताते हैं कट्टरपंथी

अयोध्या मुस्लिमों के तीनों खलीफाओं का कब्रिस्तान नहीं

पाकिस्तान से पैसे लेकर वहाबी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उलझाये हैं राम मंदिर का मुद्दा
पूजा स्‍थल (विशेष प्रावधान) 1991 के तहत विवादित मस्जिदें सुरक्षित की जा चुकी हैं

कट्टरपंथी मुस्लमानों को खुश करने के लिए कांग्रेस सरकार ने इस एक्ट को लाकर किया सुरक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो