scriptआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन का रास्ता साफ, पीएम मोदी के सुझाव पर महिला एवं विकास मंत्रालय ने लिया फैसला | Central government new guidelines for anganwadi workers pramotion | Patrika News
लखनऊ

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन का रास्ता साफ, पीएम मोदी के सुझाव पर महिला एवं विकास मंत्रालय ने लिया फैसला

वर्ष 2011 से उत्तर प्रदेश में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय में प्रमोशन नहीं मिला है…

लखनऊMar 24, 2018 / 11:24 am

Hariom Dwivedi

anganwadi workers pramotion
लखनऊ. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन की पुरानी प्रक्रिया समाप्त कर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन से के जारी होने से जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तय समय पर प्रमोशन मिल सकेगा, वहीं उन्हें इसके लिये निदेशालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 1 लाख 73 हजार 445 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और 1 लाख 50 हजार 796 सहायिकायें कार्यरत हैं। वर्ष 2011 से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय में प्रमोशन नहीं मिला है। नियमों के मुताबिक, जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 10 साल की सेवा पूरी कर ली है, उनके प्रमोशन का प्रावधान है। लेकिन इन्हें कभी समय से प्रमोशन नहीं मिला और इनके प्रमोशन की फाइल निदेशालय में ही इधर से उधर घूमती रहती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए नीति आयोग के सुझाव पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नये निर्देश जारी किये हैं।
यह भी पढ़ें

आंगनबाड़ियों के लिये बहुत बड़ी खबर, सरकार उन्हें देने जा रही है राज्य कर्मचारी का दर्जा, वेतन भी बढ़ेगा

अब डीएम करेंगे आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नये निर्देशों के मुताबिक, अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सुपरवाइजर पद पर होने वाले प्रमोशन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होने वाली समिति करेगी। छह मार्च को दिल्ली में नीति आयोग ने कार्यकर्ताओं की सेवा संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिये कई सुझाव दिये थे। इनमें एक सुझाव डीएम को प्रमोशन का अधिकार देने का भी था।
…तो प्रधानमंत्री के सुझाव पर हुआ अमल
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अति पिछड़े जिलों में कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डीएम से लेकर अन्य विभागों के सक्रिय अधिकारियों को तैनात करने का सुझाव दिया था। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के उसी सुझाव को मानते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नये निर्देश जारी कर दिये हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो