scriptCHAHAK New initiative of parent-teacher festival in UP know what is it | यूपी में अभिभावक-शिक्षक उत्सव की नई पहल चहक, जानें क्या है | Patrika News

यूपी में अभिभावक-शिक्षक उत्सव की नई पहल चहक, जानें क्या है

locationलखनऊPublished: Oct 16, 2022 02:59:52 pm

यूपी राज्य बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। विभाग 'चहक' (CHAHAK ) नामक से एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

 

students_will_be_given_tablets_for_studies_in_primary_schools_of_up.jpg
up school CHAHAK : यूपी में अभिभावक-शिक्षक उत्सव की नई पहल चहक, जानें क्या है
यूपी राज्य बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। विभाग 'चहक' नामक से एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 'चहक- चिल्ड्रन हैप्पीनेस इन एंबियंस एंड एक्वायरिंग नॉलेज' में अभिभावक-शिक्षक बैठक करेंगे। इस चहक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि, इसमें माता-पिता को शिक्षक, स्कूल में बच्चे की गई प्रगति के बारे में बताएंगे। साथ ही स्कूल में सीखें हुनर का प्रदर्शन करेंगे। चहक के तहत उन अभिभावकों पर नजर रखी जाएगी जो लगातार अपने बच्चों की प्रगति के बारे में स्कूल टीचर से जानकारी लेते रहते हैं। ऐसे अभिभावक को सम्मानित भी किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत 'चहक' दिवाली के बाद मनाया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.