scriptतीन साल पहले चोरी हुई स्कूटी का कटा चालान, चोर की तलाश में जुटी पुलिस | challan of stolen vehicle received to owner | Patrika News

तीन साल पहले चोरी हुई स्कूटी का कटा चालान, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

locationलखनऊPublished: Sep 15, 2019 12:28:45 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– गलत चालान कटने पर नुकसान की जगह मिला फायदा
– राजधानी लखनऊ में कटे गलत चालान
– गलत चालान से चोरी की गाड़ी का मिला सुराग

तीन साल पहले चोरी हुई स्कूटी का कटा चालान, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

तीन साल पहले चोरी हुई स्कूटी का कटा चालान, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ. चालान कटने से जहां कई लोगों को परेशानी का सामना पड़ रहा तो वहीं कुछ को गलत ई-चालान (E-Challan) से फायदा मिला है। कई जगह लोगों के घर गलत चालान कट गया लेकिन इससे उन्हें नुकसान की जगह फायदा ही हुआ। राजधानी लखनऊ के आशियाना निवासी सिम्मी सिंह की तीन साल पहले स्कूटी चोरी हो गई थी। तीन साल बाद चालान घर पहुंचा, तो पता लगा कि स्कूटी शहर में ही है। अपनी स्कूटी मिलने पर सिम्मी सिंह ने कहा कि जो काम इतने समय में पुलिस नहीं कर पाई, वह यातायात नियम की सख्ती ने कर दिया।
घर भेजने की जगह चुरा ले गया स्कूटी

सिम्मी सिंह की स्कूटी 15 मई, 2016 को गायब हुई थी। उनकी स्कूटी रिक्शा वाला लेकर भाग गया था जिसका मुकदमा आशियाना थाने में दर्ज है। सिम्मी के पिता पदम सिंक के मुताबिक, घर पर स्कूटी का चालान पहुंचा तो पता लगा कि चोरी की गई स्कूटी शहर में ही चल रही है। हुलिए के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से स्कूटी को खोज शुरू कर दी गई। दरअसल, 15 मई, 2016 को अंबेडकर पार्क बिजनौर रोड के पास दुर्घटना होने पर स्कूटी को एक रिकेश पर रखकर घर भेजी गई थी। लेकिन रिक्शा वाला स्कूटी लेकर भाग निकला। इसी तरह महाराणा प्रताप नगर निवासी श्याम की बाइक घर के बाहर से चोरी हुई। चालान घर पहुंचा, तो बाइक का पता लगा। इसी तरह कई लोगों के घर गलत चालान पहुंचा।
निकलवाए फुटेज

एसपी यातायात पूर्णेंदु सिंह ने कहा कि चोरी की स्कूटी व बाइक के फुटेज निकलवाए गए हैं। अन्य शिकायतों के निस्तारण के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब ई-चालान में वाहन का नंबर प्लेट ठीक न हो, तो ऐसी दिक्कतें आती हैं। इस तरह की समस्या पर शुक्रवार को टीपी लाइन में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो