scriptलखनऊ में वोटिंग के दिन खुली दुकानों का हुआ चालान | Challan shops opened in Lucknow voting day | Patrika News

लखनऊ में वोटिंग के दिन खुली दुकानों का हुआ चालान

locationलखनऊPublished: Oct 21, 2019 09:07:23 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

जिनका कटा चालान

लखनऊ में वोटिंग के दिन खुली दुकानों का हुआ चालान

लखनऊ में वोटिंग के दिन खुली दुकानों का हुआ चालान

लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश के अनुसार सहायक श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव एवं सहा0निदेशक कारखाना टीना भाटिया के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा शहर के मुख्य बाजारों अमीनाबाद, कैसरबाग, आलमबाग, तेलीबाग, इन्दिरा नगर, गोमती नगर, महानगर, नाका चैक तथा इण्डस्ट्रियल एरिया में कड़ाई से यह सुनिश्चित कराया कि सभी दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा कारखाने मतदान के दिन पूरी तरह से बंद रहे।

विभिन्न बाजारों में दुकान खुलने की जानकारी पल-पल व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी तथा रवि श्रीवास्तव, सहायक श्रमायुक्त को दी जाती रही। जिस पर तत्परता से कार्यवाही कर दुकानोंरुवाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया वहीं हजारों कर्मचारियों को छुट्टी भी दिलाई गयी, जिससे कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे।
मतदान दिवस पर दुकान खोलने वाले निम्न लिखित प्रतिष्ठानों का चालान श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज यादव, नीलम, एम0एल0 यादव, विवेक त्रिवेदी, श्री सत्यवीर सिंह, राधे श्याम, ओम प्रकाश तथा आर0एम0 तिवारी, सहा0 श्रमायुक्त ने किया ।
जिनका कटा चालान (प्रतिष्ठान का विवरण)

1. मे0 विशाल मेगा मार्ट
2. मे0 नन्द किशोर वेज कार्नर
3. मे0 राज मशीनरी स्टोर
4. सुनील आॅटो सेल्स
5. कान्टीनेन्टल टायर
6. इंडिया टायर मोल कम्पनी
7. बजाज आटो स्पेयर्स
8. बजाज आटो मोबाइल
9. हेड एप्पल साफ्टवेयर
10. जीगा बाईट टेक्नोलाॅजी प्र0लि0
11. मणि कैपिटल
12. प्रखर इण्टर प्राइजेज
13. ए0के0जी0 कंसल्टेशन प्रा0लि0
14. वैरियर्स सिक्योरिटी
15. मोरल सर्विस
16. रोहित चाट श्रद्धांजलि साड़ीज
17. मां वैष्णव भोजनालय
18. गोयल इलेक्ट्रिकल्स
19. एस0एस0 फूड
20. ओरा फैशन
21. सोना ग्लास हाउस
22. देवीकाज गार्मेंट्स
23. बी0आर0 होण्डा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो