लखनऊ

अगर करना चाहते हैं बीएड तो जानें अब कैसा होगा एंट्रेंस एग्जाम

बीएड एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न में अगले साल से बदलाव होने जा रहा है। अब निगेटिव मार्किंग समाप्त करने और प्रश्नपत्र साथ ले जाने की इजाजत

लखनऊMay 09, 2018 / 12:43 pm

Prashant Srivastava

लखनऊ. बीएड एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न में अगले साल से बदलाव होने जा रहा है। अब निगेटिव मार्किंग समाप्त करने और प्रश्नपत्र साथ ले जाने की इजाजत देने की व्यवस्था भी प्रस्तावित की गई है है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शासन के साथ हुई बैठक कर एक प्रस्ताव दिया है। बैठक में दिए गए प्रस्ताव के अनुसार अभ्यर्थियों को दो के स्थान पर अब एक ही प्रश्न पत्र का उत्तर देना होगा। इसमें सभी विश्वविद्यालयों को वर्ष 2018 के बीएड दाखिले के लिए 20 मई तक सीट अपलोड करने को कहा गया है। अगर वे सीट अपलोड नहीं करेंगे तो काउंसलिंग में उनकी सीट आवंटित नहीं की जाएगी।

बदलेगा पैटर्न

अब बीएड एंट्रेंस के क्वेश्चन पेपर में पहले भाग में 90 मल्टीपल चॉइस (बहुविकल्पीय सवाल) होंगे। इनमें 45 प्रश्न सामान्य ज्ञान के, 23 हिंदी और 22 प्रश्न अंग्रेजी के होंगे। दूसरे भाग में भी 90 प्रश्न होंगे। इनमें 45 जनरल एप्टीट्यूड और 45 प्रश्न विषय आधारित होंगे। इसके अलावा निगेटिव मार्किंग समाप्त करने और प्रश्नपत्र साथ ले जाने की इजाजत देने की व्यवस्था भी प्रस्तावित है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. नवीन खरे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के संबंध में विवि ने कई सुझाव दिए हैं। इनमें दो के बजाय सिर्फ एक ही प्रश्नपत्र के जरिये प्रवेश परीक्षा आयोजित करना एक बड़ा बदलाव होगा। अभ्यर्थी और प्रशासन दोनों को इसका फायदा मिलेगा।
काउसंलिंग में राहत

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना मूल अंकपत्र प्रस्तुत करना होगा। इस साल स्नातक या परास्नातक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को इसमें छूट दी जा सकती है, लेकिन उन्हें प्रिंसिपल या रजिस्ट्रार से इंटरनेट की सत्यापित मार्क्सशीट प्रस्तुत करनी होगी।

अल्पसंख्यक कॉलेज में इस तरह होंगे एडमिशन

वहीं अब अल्पसंख्यक कॉलेज 50 फीसदी बची सीटों के दाखिले की प्रक्रिया और पारदर्शिता के लिए उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। साथ ही उन्हें संबंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा, आवेदक व चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजनी होगी।

Home / Lucknow / अगर करना चाहते हैं बीएड तो जानें अब कैसा होगा एंट्रेंस एग्जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.