scriptअगर आपके बच्चे भी बसों और दूसरे वाहनों से जाते थे स्कूल, तो सभी अभिभावक जान लें यह जरूरी बदलाव | Change in School vehicle rule for students | Patrika News

अगर आपके बच्चे भी बसों और दूसरे वाहनों से जाते थे स्कूल, तो सभी अभिभावक जान लें यह जरूरी बदलाव

locationलखनऊPublished: Jun 16, 2020 04:17:57 pm

(Coronavirus in UP) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस संकट भरे दौर में (UP Schools) यूपी के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक खासे परेशान हैं…

स्कूल खुलने के बाद बच्चों की बसों और दूसरे वाहनों में होगा ये बड़ा बदलाव, जान लें सभी अभिभावक

स्कूल खुलने के बाद बच्चों की बसों और दूसरे वाहनों में होगा ये बड़ा बदलाव, जान लें सभी अभिभावक

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस संकट भरे दौर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक खासे परेशान हैं। उनकी चिंता को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग अब हरकत में आ गया है। दरअसल जुलाई महीने में बच्चों के स्कूल खुलने की आशा जताई जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में स्कूल खुलने के बाद स्कूल वाहनों में कोरोना से बच्चों की सुरक्षा कैसे की जाए, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई। जिसको देखते हुए स्कूल वाहनों की नियमावली में कई बदलाव भी किए जाएंगे। इसको लेकर विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने विभागीय पक्ष रखने के निर्देश जारी किये हैं। जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरा एक्शन प्लान तैयार किया जा सके।
जल्द होगा बदलाव

परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान स्कूली बच्चों से जुड़े मोटर वाहन से जुड़े कई प्रस्ताव भेजे गए थे। स्कूल वाहनों में सीट बेल्ट से जुड़े मामले पर शासन स्तर पर बैठक में बातचीत हो गई है। 19 मई को प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। नियमावली में बदलाव को लेकर फैसला होना है। वहीं अपर परिवहन आयुक्त राजस्व एके पांडेय ने बताया कि स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े प्रस्ताव को शासन भेजा गया है। प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद कैबिनेट बैठक में रखकर मंजूरी ली जाएगी। हम लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध हैं और जल्द से जल्द इससे जुड़े तमाम बदलावों को लागू करेंगे।
भेजा गया ये प्रस्ताव

– स्कूली वाहनों के हर सीट पर बेल्ट की जरूरत नहीं
– बिना मेडिकल जांच कराएं ड्राइवर न करें ड्यूटी
– स्कूल वाहनों को शैक्षिक भ्रमण के लिए कहीं भी जाने की छूट
– स्कूल वाहन में जितनी सीट, बैठेंगे उतने ही बच्चे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो