scriptकोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाने वाले सेवानिवृत आइएएस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल | Charge sheet filed against retired IAS questioning Corona test | Patrika News

कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाने वाले सेवानिवृत आइएएस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

locationलखनऊPublished: Aug 10, 2020 05:37:51 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोरोना टेस्ट (Corona Test) को लेकर सवाल उठाने वाले सेवानिवृत आइएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। उनके खिलाफ हजरतगंज में शिकायत की गई है। आरोप है कि सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाए थे

कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाने वाले सेवानिवृत आइएएस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाने वाले सेवानिवृत आइएएस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

लखनऊ. कोरोना टेस्ट (Corona Test) को लेकर सवाल उठाने वाले सेवानिवृत आइएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। उनके खिलाफ हजरतगंज में शिकायत की गई है। आरोप है कि सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाए थे। एसपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से नो टेस्ट नो कोरोना लिखकर सवाल खड़े किए थे। इस मामले में चौकी प्रभारी सचिवालय सुभाष कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि एसपी सिंह के भ्रामक ट्वीट से लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई थी।
विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

चौकी प्रभारी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में पुलिस ने 11 जून को आरोपित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, धारा 188, 505(1)बी तथा 505(2) के तहत एफआइआर दर्ज की थी। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने नोटिस भेजा है। इसके बाद आरोप पत्र दाखिल किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो