कला-संगीत के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से अलंकृत किया था। आज उनके निधन से संगीत जगत में एक विराट शून्य उत्पन्न हुआ है। शोकाकुल परिजनों और शिष्यों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते मुख्यमंत्री ने शिवकुमार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
नवाबों के शहर के बोले कलाकार और दी श्रद्धांजलि प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर स्थानीय कलाकार एसोसिएशन के सदस्यों ने गहरा दुख जताया। निर्देशक और कहानी लेखक मुकेश वर्मा ने कहा कि कला के क्षेत्र में पंडित शिवकुमार शर्मा का जाना बहुत बड़ी छति हैं उनके जैसा संतूर वादक शायद ही हमें अब दुबारा देखने को मिले। उन्होंने बतायाकि मैं उनके कार्यक्रमों को कभी छोड़ता नहीं था। कही ना पहुंच पाए तो टीवी चैनलों के माध्यम से उनके उस प्रोग्राम की जानकारी जरूर ले लेता था। संतूर पर उनकी उंगलियों का वो थिरकना मानो की सुहाने मौसम में ठंडी -ठंडी हवाओं का चलना जैसा सा महसूस होता था। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद ने कहा कि पंडित शिवकुमार जी पर माता सरस्वती की बहुत ही कृपा थी।
विधानसभा के अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने 'पद्म विभूषण' व 'पद्मश्री' से सम्मानित सुविख्यात संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। महाना ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सरल स्वभाव और आत्मा को सम्मोहित करने वाले संगीत कला में पारंगत शिवकुमार जी को कला एवं संगीत के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा I विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा के चिर शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।