scriptCovid-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर बोले मुख्यमंत्री | Chief Minister spoke about breaking chain of transition of Covid-19 | Patrika News

Covid-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर बोले मुख्यमंत्री

locationलखनऊPublished: Jun 06, 2020 05:13:04 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

देखिये मुख्य बिंदु

Covid-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर बोले मुख्यमंत्री

Covid-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर बोले मुख्यमंत्री

लखनऊ , 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश के Chief Minister Team 11 के साथ बैठक के दौरान कोरोना वायरस को लेकर कई सावधानियों को अपने अधिकारीयों से शेयर की साथ ही कहाकि सब सावधानी जनता के बीच जागरूकता फैलानी हैं।
> Chief Minister ने COVID-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरी सावधानी बरतने पर बल दिया

> अनलाॅक का मतलब स्वतन्त्रता नहीं: Chief Minister

> 08 जून, 2020 से अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के प्रोटोकाॅल के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएं
> 15 से 30 जून, 2020 के मध्य से 01 करोड़ मानव दिवस प्रतिदिन सृजित करने की कार्य योजना बनाई जाए

> नगर विकास विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग स्ट्रीट वेंडरों को पी0एम0 पैकेज के साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का एक माॅडल तैयार करें
> प्रधानमंत्री के विशेष आर्थिक पैकेज के प्राविधानों के अनुरूप श्रमिकों के लिए किफायती किराए पर सुरक्षित एवं सुविधायुक्त आवास की व्यवस्था की जाए

> राज्य सरकार की मंशा है उ0प्र0 के नव निर्माण में प्रदेश में आए कामगारों/श्रमिकों का योगदान लिया जाए
> सभी जनपदों में कामगारों,श्रमिको को रोजगार सुलभ कराने के लिए साॅफ्टवेयर विकसित किया जाए

> निगरानी समितियों को निरन्तर सक्रिय रखा जाए

> यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को क्वारंटीन सेन्टर मेंरखें, कोरोना पाॅजिटिव मरीज का उपचार कोविड अस्पताल में ही हो
> आगरा, मेरठ, अलीगढ़, कानपुर तथा फिरोजाबाद के मेडिकल काॅलेजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

> गौ-आश्रय स्थलों पर गौवंश के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं

> ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में सेनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जाए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो