Lucknow News: मुख्यसचिव के APS की गुंडई, स्टेडियम में बैडमिंटन कोच को जड़ा थप्पड़
लखनऊPublished: May 12, 2023 12:19:13 pm
Lucknow News: मुख्यसचिव के APS सुनील मौर्या ने शुक्रवार को बैडमिन्टन कोच अमर सिंह को थप्पड़ मार दिया। यह मामला राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम का है।


APS सुनील मौर्या और कुछ लोगों के बीच बहस होती हुई।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह बैडमिंटन कोच अमर सिंह लखनऊ के चौक स्टेडियम पहुंचे। इसी समय मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के स्टाफ में अपर निजी सचिव यानी APS के पद पर तैनात सुनील मौर्या भी वहां पर बैटमिंटन खेलने के लिए पहुंचे थे।