
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को दूसरा सेवा विस्तार मिल गया है। डीएस मिश्रा को 1 साल का सेवा विस्तार मिला है। इससे पहले मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को 31 दिसंबर 2022 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया था।
यूपी सरकार की तरफ से तीन अधिकारियों का पैनल केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भेजा गया था, उन्हें छोड़कर दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवा विस्तार बढ़ा दिया है। यह पहली बार है जब किसी अधिकारी को दूसरी बार सेवा विस्तार मिला है।
यह भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग ने 5 शिक्षक MLC के लिए नोटिफिकेेशन जारी किया
पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद अधिकारी डीएस मिश्रा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती है। डीएस मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। डीएस मिश्रा दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं। इतना ही नहीं मिश्रा केंद्र और यूपी सरकार में कई अहम पदों पर भी रहे हैं।
डीएस मिश्रा ने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से किया है एमबीए
डीएस मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है। दुर्गा शंकर मिश्रा के पिता मदन मिश्र के तीन बेटे व चार बेटियां हैं। सबसे बड़े दुर्गा शंकर हैं। उनके छोटे भाई सत्यकाम आईआरएस अफसर हैं। वर्तमान में आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात हैं। छोटे भाई विनय कुमार मिश्र पीसीएस हैं व सचिव के पद पर हैं।
Updated on:
30 Dec 2022 06:09 pm
Published on:
30 Dec 2022 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
