scriptयहां देखें ISC, ICSE 2018 बोर्ड रिजल्ट, इन बातों का रखें ध्यान | CISCE Results 2018 ICSE ISC Results 2018 releasing at cisce.org | Patrika News

यहां देखें ISC, ICSE 2018 बोर्ड रिजल्ट, इन बातों का रखें ध्यान

locationलखनऊPublished: May 14, 2018 12:46:53 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

CISCE की ओर से ICSE (10वीं) व ISC (12वीं) के नतीजे आज दोपहर तीन बजे घोषित किए जाएंगे।

isc
लखनऊ. CISCE की ओर से ICSE (10वीं) व ISC (12वीं) के नतीजे आज दोपहर तीन बजे घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। यही नहीं स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसकी प्रकिया कुछ इस तरह है। काउंसिल की ओर से जारी मोबाइल नंबर 09248082883 पर अभ्यर्थी को आईएससी या आईसीएसई के साथ अपना सात डिजिट का यूनिक आईडी नंबर लिखकर एसएमएस करना होगा. इसके बाद विद्यार्थी के नाम के साथ सब्जेक्ट अनुसार अंक भेजे जाएंगे।
मनोचिकित्सकों की मानें तो रिजल्ट आने से पहले पैरंट्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

– रिजल्ट के अंक को लेकर बच्चों में भय का माहौल न बनने दें।

बच्चों को सकारात्मक माहौल दें, जिससे वे स्ट्रेस न ले।
अभिभावक रिजल्ट को अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं।

-रिजल्ट जैसा भी आए उसे स्वीकार करें और उसकी तुलना किसी और से न करें। क्योंकि इससे बच्चे हीन भावना का शिकार हो जाते हैं।
स्टूडेंस् अपना पूरा रिजल्ट काउंसिल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतते हैं। इसकी प्रकिया कुछ इस प्रकार है-

स्टूडेंट को ‘रिजल्ट 2018’ लिंक पर आईएससी या आईसीएसई रिजल्ट देखने के लिए अपना यूनिक आइडी नंबर, इंडेक्स नंबर और कैप्चा डालना होगा, इसके बाद रिजल्ट सामने होगा. वहीं स्कूल अपना रिजल्ट काउंसिल के करियर पोर्टल से निकाल सकते हैं. स्कूलों के लिए काउंसिल ने हेल्प डेस्क ई-मेल आईडी व फोन नंबर भी जारी किया है.
छात्रों के लिए

एसएमएस नंबर : 09248082883

वेबसाइट : www.cisce.org, www.result.cisce.org

स्कूल के लिए

फोन नंबर : 022-67226106

ई-मेल : ciscehelpdesk@orioninc.com

लॉगइन आईडी से भी देख सकेंगे रिजल्ट
हर स्कूल की एक यूनिक आईडी है। स्कूल प्रबंधन काउंसिल के करियर पोर्टल के जरिए अपने स्कूल के सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम हासिल कर सकेंगे। पोर्टल पर दो विकल्प उपलब्ध हैं। आईसीएसई व आईएससी। अभ्यर्थी अपनी कक्षा के विकल्प का चयन कर परिणाम प्राप्त कर सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो