scriptसीएम ने मंत्री बृजेश पाठक को दी बड़ी जिम्मेदारी, क्या सीएम की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे मंत्री जी | CM Yodi and minister brajesh pathak plan to make medical collage | Patrika News

सीएम ने मंत्री बृजेश पाठक को दी बड़ी जिम्मेदारी, क्या सीएम की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे मंत्री जी

locationलखनऊPublished: Apr 03, 2022 04:35:03 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

Cm yogi aditya nath हर जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने के लक्ष्य की ओर योगी सरकार तेजी से बढ़ रही है। बीते पांच वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतकर करने का प्रयास किया गया है वहीं अब जल्द ही 14 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के बाद प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।

neta.jpg
Cm yogi aditya nath प्रदेश की चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने के लिए योगी सरकार एक्शन में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक को प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की जिम्मेदारी जी है। सीएम योगी नें प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज को एक वर्ष में शुरू करने का लक्ष्य दिया है। कम समय में मेडिकल कॉलेज को शुरू करना किसी चुनौती से कम नहीं है। साथ ही सीएम योगी हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहत बनाया जाए। अपनी मंशी को पूरा करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को दी गई है। इस बार योगी ने बृजेश पाठक पर विश्वा दिखा कर डिप्टी सीएम सहित स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में देखने वाली बात ये होती है बृजेश पाठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को कितनी जल्दी व कितना पूरा करते हैं।
नए 14 मिडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य को एक वर्ष पूरा करने के लिए योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं। प्रदेश में वर्ष 2023 तक 14 नए मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जाएंगे। सरकार जल्द ने मेडिकल कालेजों को निर्माण कार्य के लिए जल्द शिलान्यास करेगी।
प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य

Cm yogi aditya nath हर जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने के लक्ष्य की ओर योगी सरकार तेजी से बढ़ रही है। बीते पांच वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतकर करने का प्रयास किया गया है वहीं अब जल्द ही 14 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के बाद प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।
ये भी पढ़ें: रमजान के मौके पर योगी ने जानें क्या कहां, अखिलेश ने भी किया ट्वीट

यहां खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

योगी सरकार सुल्तानपुर, सोनभद्र, चंदौली, बुलंदशहर, पीलीभीत, औरैया, बिजनौर, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, कौशांबी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी व अमेठी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगी। इन जिलों में अगले वर्ष तक मेडिकल कालेजों का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रत्येक में एमबीबीएस की सौ-सौ सीटें होंगी। इसके साथ-साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर 16 जिलों में मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। संभल व महराजगंज में निजी भागीदारों को मेडिकल कालेज खोलने के लिए हरी झंडी दे दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो