निलंबित सोनभद्र डीएम पर कई आरोप अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि, निलंबित सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबू पर कई आरोप हैं। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने डीएम सोनभद्र शिबू के खिलाफ शासन को खनन, जिला खनिज न्यास समिति व अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें की। इसके अलावा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कई गंभीर लापरवाही बरती गई। पोस्टल बैलेट सील न करके सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित होने से नेशनल मीडिया में वायरल हुई। जिसकी वजह से पूरे जिले का मतदान निरस्त होने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सांविधिक व असांविधिक लिफाफों की सीलिंग गलत होने से अत्यंत विषम स्थिति पैदा हुई।
यह भी पढ़ें
सीएम योगी का ऐलान, सौ दिन में देंगे 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी
अपराध नियंत्रण में नाकाम गाजियाबाद एसएसपी निलंबित अपराध नियंत्रण में नाकाम व ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पवन कुमार के स्थान पर अभी किसी को तैनात नहीं किया गया है। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार नए एसएसपी की पोस्टिंग होने तक गाजियाबाद में एसएसपी का कामकाज देखेंगे। यह भी पढ़ें