scriptट्विटर वार : सीएम बोले- नये सफर पर यूपी, अखिलेश ने महापरिवर्तन का किया आह्वान | CM Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav Twitter war | Patrika News

ट्विटर वार : सीएम बोले- नये सफर पर यूपी, अखिलेश ने महापरिवर्तन का किया आह्वान

locationलखनऊPublished: Mar 14, 2019 01:44:23 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच ट्विटर वार शुरू हो चुका है

CM Yogi Adityanath

ट्विटर वार : सीएम बोले- नये सफर पर यूपी, अखिलेश ने महापरिवर्तन का किया आह्वान

लखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच ट्विटर वार शुरू हो चुका है। दोनों ही दिग्गज इन दिनों ट्विटर का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं और इसी प्लेटफॉर्म से एक-दूसरे पर तीखे शब्दबाण छोड़ रहे हैं। लॉ एंड ऑर्डर, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर अखिलेश ट्विटर से ही बीजेपी सरकार को घेरते हैं, वहीं सीएम योगी ट्विटर से ही सपा-बसपा गठबंधन समेत विरोधी दलों पर पलटवार कर रहे हैं।
नये सफर पर उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सुबह-सुबह ही ट्वीट कर महागठबंधन पर निशाना साधा। हैशटैग उत्तर प्रदेश 74 पार और हैशटैग फिर एक बार मोदी सरकार से ट्टवीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा-
जातिवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार पर लग रहा विराम।
महामिलावटी, धोखेबाजों का प्रदेश से मिट रहा नाम।
खोई हुई पहचान लौट रही,
उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही।
अब ये परिवर्तन नहीं थमेगा।
नये सफर पर उत्तर प्रदेश
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%89%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6_74%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
देश को प्रचारमंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिए : अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री योगी के ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उनके निशाने पर सीएम योगी और भाजपा सरकार रही। हैशटैग विकास पूछ रहा है से ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख ने लिखा, कारोबारी-खेतिहर और बेरोजगार ‘विकास’ पूछ रहा है कि इस कागजी सरकार से छुटकारा कब मिलेगा? हैशटैग महापरिवर्तन से ट्वीट करते हुए अखिलेश ने लिखा कि बीएसएनल, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और नरेगगा के वर्करों को वेतन नहीं मिला। 45 वर्षों के इतिहास में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। जिनके पास नौकरी है, उनको पैसे नहीं मिलते। आंकड़े छिपा कर भाजपा ने पैसे प्रचार पर खर्च किए, पर अब देश को प्रचारमंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो