लखनऊ

जगुआर प्लेन क्रैश में शहीद हुआ यूपी का लाल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

संजय चौहान लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले थे और वायु सेना मेडल से सम्मानित थे।

लखनऊJun 06, 2018 / 12:59 pm

Laxmi Narayan Sharma

प्लेन क्रैश में शहीद हुआ यूपी का लाल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

लखनऊ. गुजरात के कच्छ में लड़ाकू विमान जगुआर के मंगलवार को क्रैश हो जाने और घटना में ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर संजय चौहान की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त किया है। संजय चौहान लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले थे और वायु सेना मेडल से सम्मानित थे। चौहान एयर फ़ोर्स के बेहतरीन पायलट माने जाते थे। यूपी सीएम ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को संबल और शांति की प्रार्थना की है।
यह भी पढेंशहर से सटे गांवों को बस सेवा से जोड़ने की बनेगी योजना, बस स्टेशनों पर सोलर लाइट का होगा इंतजाम

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर सन्देश में लिखा है – ‘ कच्छ, गुजरात में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से लखनऊ निवासी एयर काॅमोडोर श्री संजय चैहान जी के निधन पर दुःख पंहुचा। एयर काॅमोडोर श्री चैहान को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ।’
यह भी पढेंतीन मिनट की देरी से काटेंगे गर्भनाल तो बच्चे में नहीं होगी आयरन की कमी

लखनऊ में रहता है संजय का परिवार

संजय 16 दिसंबर 1989 को भारतीय सेना में कमीशंड अफसर बने। उन्हें 26 जनवरी 2010 वायु सेना मेडल से सम्मानित किया गया। संजय चौहान के पिता एनएस चौहान सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे हैं। इसी शनिवार को संजय लखनऊ आये थे और रात भर रुकने के बाद रविवार को वापस चले गए थे। संजय चौहान का परिवार मूल रूप से मैनपुरी जिले का रहने वाला है और पूरा परिवार काफी समय से लखनऊ में रह रहा है। संजय चौहान का जन्म भी लखनऊ में हुआ जब उनके पिता यहां तैनात थे। संजय के निधन पर पैतृक जनपद मैनपुरी में गम का माहौल है।
यह भी पढेंअंतिम सांसे गिन रही है ये नदियां, फेल हो गई सारी सरकारी कवायदें
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.