scriptकमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम | cm yogi adityanath decision for indo nepal border | Patrika News

कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

locationलखनऊPublished: Oct 23, 2019 07:57:30 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉर्डर इलाके में आल वेदर रोड बनाए जाने का निर्देश दिया

कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

लखनऊ. भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) हमेशा से ही तस्करों के निशाने पर रहा है। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की भी नेपाल भागने की सूचना थी। भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बॉर्डर इलाके में आल वेदर रोड बनाए जाने का निर्देश दिया है। इसके लिए उ‌न्होंने लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और सशत्र सीमा बल (एसएसबी) संयुक्त रूप से सीमा से सटे जंगलों और मैदानी इलाके का सर्वे कर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। आल वेदर रोड के बन जाने से सभी चौकियां आपस में जुड़ जाएंगी। इससे बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी होगी और बॉर्डर की निगरानी आसानी से हो सकेगी।
सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि देश विरोधी ताकतों से जुड़े कुछ लोग भारत-नेपाल की खुली सीमा का दुरुपयोग करते हैं। वेदर रोड बनने से सुरक्षा चौकियां एक दूसरे से जुड़ जाएंगी जिससे कि व्यवस्था मजबूत होगी। इससे संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखना आसान होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बार्डर रोड बनाने में हमें वाइल्ड लाइफ और वृक्षों का विशेष ध्यान रखना होगा, जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे।

ट्रेंडिंग वीडियो