scriptUP Shikshak Bharti : सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन हजार चयनित अभ्यर्थियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, तैयारी पूरी | CM Yogi Adityanath distribute Appointment letter to 3000 teachers | Patrika News

UP Shikshak Bharti : सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन हजार चयनित अभ्यर्थियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, तैयारी पूरी

locationलखनऊPublished: Sep 04, 2018 03:40:45 pm

UP Shikshak Bharti : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 68500 शिक्षकों भर्ती में चयनित 3000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

lucknow

सीएम योगी देंगे आज बांटेंगे तीन हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, इन्हें भी मिलेगी नियुक्ति

लखनऊ. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 68500 UP Shikshak Bharti 2018 में चयनित 3000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. लोहिया यूनिवर्सिटी लखनऊ के अंबेडकर सभागार में किया जायेगा। जिसमें सीएम चुनिंदा 3000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।


68500 शिक्षक सहायक Shikshak Bharti परीक्षा में कुल 41556 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनको आज मुख्यमंत्री चयनित लोगों को Appointment Letter देंगे। बता दें कि इसमें आरक्षण नियमावली लागू करने के बाद हजारों अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से बाहर होना पड़ा था। लेकिन, अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और बिगड़ते माहौल के बीच सरकार ने डैमेज कंट्रोल किया। चयन से बाहर हो रहे सभी पास अभ्यर्थियों को भी नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया और उनकी Counseling के साथ उनका नियुक्ति पत्र भी जारी किया जा रहा है। शैक्षिक रूप से पिछड़े आठ जिलों को मिलेंगे 13920 शिक्षक प्रधानमंत्री द्वारा चयनित शैक्षिक रूप से अति पिछड़े आठ जिलों में इनमें से 13920 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। बहराइच में 2720, फतेहपुर में 2000, सिद्धार्थनगर में 1840, सोनभद्र 1760, बलरामपुर 1600, चंदौली 1520, श्रावस्ती 1440 व चित्रकूट में 1040 पद हैं। इलाहाबाद में 415 और प्रतापगढ़ में 425 जबकि कौशाम्बी में 323 पद हैं।

इन्हें भी मिलेगी नियुक्ति

प्राइमरी स्कूलों के लिए चल रही 68,500 शिक्षक भर्ती में 5696 अभ्यर्थियों को चयन सूची में जगह नहीं मिली है। ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति जल्द ही मिलेगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा प्रभात कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी पास हुए थे लेकिन केवल 40296 ने ही आवेदन किया था। इनमें से 34600 अभ्यर्थियों को जिलों का आवंटन कर दिया है। एनआईसी को बचे हुए 5696 अभ्यर्थियों की श्रेणीवार सूची बनाने को कह दिया है।

शैक्षिक रूप से पिछड़े आठ जिलों को मिलेंगे 13920 शिक्षक
प्रधानमंत्री द्वारा चयनित शैक्षिक रूप से अति पिछड़े आठ जिलों में इनमें से 13920 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। बहराइच में 2720, फतेहपुर में 2000, सिद्धार्थनगर में 1840, सोनभद्र 1760, बलरामपुर 1600, चंदौली 1520, श्रावस्ती 1440 व चित्रकूट में 1040 पद हैं। इलाहाबाद में 415 और प्रतापगढ़ में 425 जबकि कौशाम्बी में 323 पद हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो