scriptCM Yogi Adityanath entry in sanatan dharma controversy udhayanidhi | Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म विवाद पर CM योगी की एंट्री, बोले- चुनौती देने वाले खुद मिट जाएंगे | Patrika News

Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म विवाद पर CM योगी की एंट्री, बोले- चुनौती देने वाले खुद मिट जाएंगे

locationलखनऊPublished: Sep 08, 2023 08:47:20 am

Submitted by:

Sanjana Singh

Sanatan Dharma Row: CM योगी ने कहा कि ये तुच्छ लोग सनातन का कुछ नहीं कर पाएंगे। रावण, हिरण्याकश्यप और कंस ने भी चुनौती दी थी, लेकिन उनका सबकुछ मिट गया, कुछ नहीं बचा।

CM Yogi Adityanath entry in sanatan dharma controversy udhayanidhi
CM Yogi and Udhayanidhi Stalin
Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म पर पूरे देश में विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब यूपी के CM योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। योगी ने कहा, “जिसने सनातन धर्म को चुनौती दी वो खुद मिट गया। बाबर-औरंगजेब का अत्याचार भी सनातन धर्म को नहीं मिटा पाया।”
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.