scriptCM योगी का शख़्त अल्टीमेटम, कहा- बाढ़ राहत कार्य में शिथिलता पर होगा कड़ा एक्शन | CM Yogi Adityanath instruction for flood relief work in Bahraich | Patrika News

CM योगी का शख़्त अल्टीमेटम, कहा- बाढ़ राहत कार्य में शिथिलता पर होगा कड़ा एक्शन

locationलखनऊPublished: Aug 14, 2017 10:03:00 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

कहा- जिले में बाढ़ पीड़ितों को बचाव एवं राहत कार्य पहुंचाने में जिले के मंत्री, सांसद, विधायक जिला प्रशासन को हर सम्भव सहयोग प्रदान करें।

cm yogi

cm yogi

बहराइच. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का हेलीकाप्टर देवीपाटन मंडल के सभी बाढ़ ग्रस्त जनपद के भ्रमण पर निकला! इस दौरान यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ योगी सरकार ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद तहसील महसी के एरिया गांव के प्राथमिक पाठशाला में आयोजित बाढ़ राहत शिविर कार्यक्रम में 12 ग्राम पंचायतों के बाढ़ पीड़ितों में 1068 लोगों को राहत सामग्री भेंट कर संवेदना व्यक्त की, यही नहीं 32 आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा 04 लोगों को गृह अनुग्रह राशि का चेक अपने हांथों प्रदान किया।
बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी संवेदना है

इस मौके पर CM योगी ने कहा- मैने सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ गोण्डा एवं श्रावस्ती जनपदों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के उपरान्त बहराइच आया हूॅ। मेरी बहराइच के बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी संवेदना है। प्रदेश सरकार बाढ़ क्षेत्रों में युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत कार्य सम्पादित करा रही है। उन्होंने सरकारी मशीनरी को शख़्त लहजे में सचेत करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बचाव एवं राहत कार्य में किसी भी तरह की कोई कोताही अक्षम्य नही होगी, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिये वो पहले से सजग रहें !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिले में बाढ़ पीड़ितों को बचाव एवं राहत कार्य पहुंचाने में जिले के मंत्री, सांसद, विधायक जिला प्रशासन को हर सम्भव सहयोग प्रदान करें। इसके अलावा पशुओं के चारे आदि का भी माकूल प्रबन्ध के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों को समुचित चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जाय। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न होने पाये। बाढ़ एक आपदा है। आपदा की इस घड़ी में जनपद के मंत्री, सांसद, विधायक प्रशासन के साथ मिलकर मानवीय दृष्टिकोण के साथ बाढ़ पीड़ितों के समस्याओं का समाधान करायें। बाढ़ पीड़ितों के साथ मेरी पूरी संवेदना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बचाव एवं राहत कार्य में शिकायत मिलने पर दोषी बक्शे नहीं जायेंगे।
उन्हानेे सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर बाढ़ समाप्ति के तत्काल बाद कार्ययोजना के अनुसार युद्धस्तर पर कार्य प्रारम्भ कर बाढ़ से पूर्व कार्य को पूर्ण कर लिया जाय ताकि बाढ़ की विभीषिका को रोका जा सके। जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पडे़। उन्होंने बताया कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सौजन्य से प्रदेश में लगभग 10 लाख प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी की शुभकानाएं भी दी।
कार्यक्रम के दौरान तहसील महसी के बाढ़ प्रभावित ग्राम बाहरपुर के 32, रमवापुर खुर्द 69, पिपरी 59, पिपरा 100, कोढ़वा 80, बरवलिया 30, बौण्डी 251, गोलागंज 214, मुरौव्वा 95, कायमपुर 45, माझा दरियाबुर्द 25 तथा बासगढ़ी के 25 कुल 1068 लोगों को राहत सामग्री तथा 04 लोगों को गृह अनुग्रह का चेक वितरण किया गया। इसके अलावा बाढ़ एवं कटान प्रभावित गोलागंज एवं बौण्डी के 32 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वित्त एवं राजस्व (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल, प्रमुख सचिव राजस्व डा. रजनीश दुबे, जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, सांसद बहराइच सुश्री सावित्री बाई फुले, विधायक नानपारा माधुरी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व रवीन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, गणमान्यजन व भारी संख्या में बाढ़ पीड़ित व अन्य जनता मौजूद रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो