scriptप्रवासी श्रमिकों और कामगारों के पास यूपी वापसी का आखिरी मौका, सीएम योगी ने दिया बड़ा संकेत | CM Yogi Adityanath on Pravasi Majdoor come back in UP | Patrika News

प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के पास यूपी वापसी का आखिरी मौका, सीएम योगी ने दिया बड़ा संकेत

locationलखनऊPublished: May 29, 2020 03:13:11 pm

सीएम योगी ने दिया संकेत, 31 मई तक श्रमिक और कामगार लौट आएं घर, अब सरकार खत्म करेगी अभियान…

प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के पास यूपी वापसी का आखिरी मौका, सीएम योगी ने दिया बड़ा संकेत

प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के पास यूपी वापसी का आखिरी मौका, सीएम योगी ने दिया बड़ा संकेत

लखनऊ. कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को घर वापस लाने का अभियान यूपी सरकार बहुत जल्द खत्म करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कल सरकार इसकी घोषणा कर देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिसे भी यूपी वापस आना है, इस महिने तक आ जाए। सरकारी आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में गुजरात से 474 ट्रेनों से 6 लाख 87 हजार, महाराष्ट्र से 297 ट्रेन से 4 लाख 7 हजार, पंजाब से 216 ट्रेन से 2 लाख से ज्यादा श्रमिक और कामगार की वापसी हो चुकी है। 140 अन्य ट्रेनें भी अभी आनी बाकी हैं।

 

अब तक वापस आए इतने लोग

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि दूसरे राज्यों से ट्रेन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा अभियान इस महीने के आखिर तक समाप्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 1411 ट्रेन से 19.15 लाख लोग वापस लौटे हैं। इसके साथ ही 140 और ट्रेनों की अनुमति दी गई है। अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 26 मई तक अलग-अलग जिलों में कुल 21 लाख से ज्यादा लोग यूपी वापस आए। जिनमें सिद्धार्थनगर में एक लाख 47 हजार 56, महाराजगंज में एक लाख, बहराइच में करीब 95 हजार, गोंडा में 84 हजार, बस्ती में 73 हजार, बलरामपुर में 70 हजार लोग वापस आ चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो