लखनऊ

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- इन लोगों से निपटने को तैयार है सरकार

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव परिणाम को लेकर दिया बड़ा बयान- मुख्यमंत्री ने कहा कि परिणाम कुछ भी आये, हम जनादेश का सम्मान करेंगे- लोकतांत्रिक भारत में संविधान और संवैधानिक संस्थाएं अक्षुण्ण रहनी चाहिए- सीएम योगी

लखनऊMay 22, 2019 / 06:00 pm

Hariom Dwivedi

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- इन लोगों से निपटने को तैयार है सरकार

लखनऊ. लोकसभा चुनाव परिणाम 23 मई को आएगा। रिजल्ट से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनादेश का अपमान, संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाने, अराजकता फैलाने वालों से निपटने एवं प्रदेशवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार तैयार और प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक भारत में संविधान और संवैधानिक संस्थाएं अक्षुण्ण रहनी चाहिए। चुनाव परिणाम जो भी आए, हम जनादेश का सम्मान करेंगे।
विपक्षी दल ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कहीं गड़बड़ी जैसी कोई बात नहीं है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ। इस बार उत्तर प्रदेश में कुल 14.5 करोड़ मतदाता थे, जिनमें से करीब 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Home / Lucknow / लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- इन लोगों से निपटने को तैयार है सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.