scriptसीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, दो एसपी को किया सस्पेंड | cm yogi adityanath suspended two ssp sambhal and pratapgarh | Patrika News

सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, दो एसपी को किया सस्पेंड

locationलखनऊPublished: Jul 17, 2018 02:11:08 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, दो एसपी को किया सस्पेंड

cm yogi

सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, दो एसपी को किया सस्पेंड

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अब एक्शन में हैं या फिर यूं कह लें कि पुराने फॉर्म में आ गए हैं। महिलाअों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए उन्होंने संभल के एसपी राधे मोहन भारद्वाज और प्रतापगढ़ के एसपी संतोष कुमार सिंह-१ तुरंत निलंबित करने का निर्देश दे दिया।
इनको दी नई जिम्मेदारी

वहीं इस एक्शन के बाद सीएम योगी ने यमुना प्रसाद को संभल और देव रंजन वर्मा को प्रतापगढ़ का नया एसपी नियुक्त किया गया है। संभल में एक महिला को सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जला देने तथा प्रतापगढ़ में एक किशोरी की मौत के मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप है। इस मामले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों जिलों में पुलिस कार्रवाई में लापरवाही से नाराज होकर मुख्यमंत्री ने पुलिस कप्तानों को निलंबित करने का निर्देश दिया।
ये था पूरा मामला

संभल जिले में पांच लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद एक महिला को एक मंदिर परिसर में जिंदा जला देने का मामला सामने आया था। जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार की भोर में आराम सिंह नामक एक व्यक्ति समेत पांच लोगों ने घर में घुसकर तमंचे से बल पर उसकी पत्नी से बलात्कार किया। उसका कहना था कि वह गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ रजपुरा थाना क्षेत्र स्थित गांव में रहती थी। वारदात के बाद आरोपी किसी को ना बताने की धमकी देकर चले गए।
उसके बाद उसकी पत्नी ने अपने ममेरे भाई को इस घटना के बारे में जानकारी दी। कुछ देर बाद आरोपी फिर उसके घर आ गए और पास में बने मंदिर परिसर स्थित झोपड़ी में ले जाकर उसे जिन्दा फूंक दिया। इस मामले में एडीजी प्रेम प्रकाश ने चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए पोस्टमार्ट कराए बिना ही कह दिया था कि गैंगरेप हुआ ही नहीं। हालात को सामान्य करने के लिए एडीजी को स्वयं गांव में डेरा डालना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह प्रतापगढ़ के कुंडा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने छेड़खानी से आजिज आकर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली थी। इस मामले में भी पुलिस की लापरवाही सामने आई थी और एसओ समेत दो पुलिसर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो