योगी सरकार ने आबकारी विभाग में किया बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आबकारी विभाग के सात अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किये हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आबकारी विभाग के सात अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किये हैं। इन अधिकारियों में बदायूं के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र को लखनऊ का सहायक आबकारी आयुक्त/सहायक जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार अब फिरोजाबाद के सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी होंगे। संभल की असमौली डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अतुल चन्द्र द्विवेदी को अयोध्या के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
इनका भी हुआ तबादला
इसके अलावा गाजियाबाद के जिला आबकारी आयुक्त/सहायक आबकारी आयुक्त मुबारक अली को बुलंदशहर की साबितगढ़ डिस्टलरी में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। महाराजगंज के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद का सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय से समबद्ध राम स्वारथ अब आजमगढ़ के सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 होंगे। इसके अलावा प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय से सम्बद्ध सुदर्शन सिंह को अलीगढ़ का सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-3 बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: नये साल पर बड़ा तोहफा, पूरा हुआ घर का अधूरा सपना, सिर्फ 4.76 लाख में शानदार फ्लैट
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज