scriptपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजली | cm yogi adityanath tribute to atal bihari vajpayee | Patrika News

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजली

locationलखनऊPublished: Aug 16, 2019 10:25:49 am

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है।

lucknow

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजली

लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है। प्रदेश के कई बड़े नेता आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत काफी लंबी समय से खराब थी, लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया था। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा…

श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शब्दों में,
“भारत जमीन का टुकड़ा नहीं
जीता जागता राष्ट्रपुरुष है”

माँ भारती की सेवा को जीवन का एकमात्र ध्येय बनाकर आजीवन सेवा के प्रण का निर्वाह करने वाले श्रद्धेय अटल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।

नई दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल
अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी। 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली थी। 1999 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया। 2004 के बाद तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो