लखनऊ

सीएम योगी ने डीजीपी ओपी सिंह को दिए निर्देश, जांच के लिए आईजी लखनऊ को भेजा अमेठी

सुरेंद्र सिंह की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह को 12 घंटे के अंदर परिणाम दिखाने का निर्देश दिया है

लखनऊMay 26, 2019 / 05:49 pm

Karishma Lalwani

सीएम योगी ने डीजीपी ओपी सिंह को दिए निर्देश, जांच के लिए आईजी लखनऊ को भेजा अमेठी

लखनऊ. अमेठी की नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद से अमेठी में माहौल गरमाया गया है। इस घटना को चुनावी रंजिश का नाम दिया गया है और अमेठी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं सुरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में खुद स्मृति ईरानी शामिल हुईं और उन्होंने उनकी अर्थी को कंधा भी दिया। सुरेंद्र सिंह की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह को 12 घंटे के अंदर परिणाम दिखाने का निर्देश दिया है। मामले की जांच के लिए आईजी लखनऊ को भी अमेठी भेजा गया।
बरौलिया में ही स्मृति ने बंटवाए थे जूते

सुरेंद्र सिंह ने बीते लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इलाके के ज्यादातर जगहों पर स्मृति सुरेंद्र के साथ ही चुनाव प्रचार करने जाती थीं। कई मौकों पर दोनों की साथ-साथ फोटो भी है। कई गांवों में सुरेंद्र सिंह का खासा प्रभाव था, स्मृति को जिसका फायदा इस चुनाव में मिला। स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी को हराकर कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलाने का काम किया है। बता दें कि बरौलिया वह गांव है, जिसे मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया था। यह वही गांव है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने जूते बंटवाये थे।
ये भी पढ़ें: भावुक हुईं स्मृति ईरानी, सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कंधा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.