विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार दोपहर अपने सरकारी आवास पर सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को मोटे अनाज का भोज दिया। इसमें मुख्यमंत्री योगी समेत विपक्ष नेता शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा महासचिव शिवपाल यादव, मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, लालजी वर्मा और राजेंद्र चौधरी भी विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर भोज के लिए पहुंचे।
विधानसभा में शनिवार को एक-दूसरे के सामने तल्ख अंदाज में पेश आने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव रविवार को खुशनुमा माहौल में मिले।सीएम और पूर्व सीएम ने गर्म जोशी के साथ एक-दूसरे का अभिवादन किया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैंने अपने पहले उद्बोधन में कहा था कि यहां सारे मेरे विधायक हैं। जब से विधानसभा अध्यक्ष बना ये इच्छा थी कि एक बार सबको घर पर आमंत्रित करना है।
विधानसभा अध्यक्ष के भोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सहित सरकार के मंत्री और विधायक शामिल हुए।
Sakshi Singh