scriptसीएम योगी ने की घोषणा शहीदों के घर सामने की सड़क उसी के नाम से होगी | CM Yogi announced for road name on martyr solder in UP | Patrika News

सीएम योगी ने की घोषणा शहीदों के घर सामने की सड़क उसी के नाम से होगी

locationलखनऊPublished: Jul 26, 2019 03:36:52 pm

Submitted by:

Anil Ankur

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने कारगिल युद्ध के शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को सम्मानित किया
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने ‘कारगिल शहीद स्मृति वाटिका’ में शहीद सैनिकों की प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
कारगिल विजय ने भारतीय सेना की श्रेष्ठता सिद्ध की: राज्यपाल
उ0प्र0 सर्वाेत्तम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर
राज्यपाल का मुख्यमंत्री को मध्य कमान की ‘कारगिल स्मृतिका’ को लखनऊ के पर्यटक नक्शे में शामिल करने का सुझाव
‘कारगिल विजय दिवस’ भारतीय सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की स्मृति का दिन: मुख्यमंत्री
भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना
कारगिल युद्ध विजय ने विश्व में भारतीय सेना की बहादुरी की मिसाल स्थापित की

Sambhal: सिपाहियों की हत्या पर CM Yogi Adityanath ने जताया दुःख, परिजनों को 50-50 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान

Sambhal: सिपाहियों की हत्या पर CM Yogi Adityanath ने जताया दुःख, परिजनों को 50-50 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक Ram Naik एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर आज यहां ‘कारगिल शहीद स्मृति वाटिका’ में Kargil martyer आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के शहीदों व काकोरी काण्ड में भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री जी ने ‘कारगिल शहीद स्मृति वाटिका’ में स्थापित कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘कारगिल स्मृतिका’ को पर्यटक नक्शे में शामिल करने का सुझाव


कारगिल शहीदों को नमन करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल विजय ने भारतीय सेना की श्रेष्ठता सिद्ध की। वर्तमान में युद्ध का स्वरूप बदलता जा रहा है। इसके दृष्टिगत हमारे सैनिकों को हर समय सजग रहना होगा। उत्तर प्रदेश अब तेजी से सर्वाेत्तम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री को मध्य कमान, लखनऊ में स्थापित ‘कारगिल स्मृतिका’ को जनपद के पर्यटक नक्शे में शामिल करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि इससे सेना और नागरिकों के बीच संवाद बढ़ेगा।
शहीद के घर के सामने की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नगर निगम, लखनऊ द्वारा आयोजित किए जाने वाले कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम को नगर निगम द्वारा आयोजित किया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ आयोजन बताया। लखनऊ नगर निगम शहीद परिवारों के साथ है। शहीद के घर के सामने की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय, लान्सनायक केवलानन्द द्विवेदी, रायफलमैन सुनील जंग, मेजर रितेश शर्मा तथा काकोरी काण्ड में भूमिका निभाने वाले शचीन्द्र नाथ बक्शी, ठाकुर रोशन सिंह, रामकृष्ण खत्री एवं अशफाकउल्ला खां के परिवारीजनों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अमीनाबाद इण्टर काॅलेज के छात्रों एवं कश्मीरी मुहल्ला गल्र्स इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, विधायक डाॅ0 नीरज बोरा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, सूचना निदेशक शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन, अन्य गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो