अफसर फील्ड पर निकलें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अफसरों ने फील्ड में निकलना बंद कर दिया है। घटनास्थल पर भी नहीं जाते, ऐसे अफसरों के बारे में पूरी रिपोर्ट शासन स्तर पर तैयार की जा रही है। ऐसे अफसरों को कहीं का कोई चार्ज नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि जब किसी घटना के बाद लखनऊ से आदेश जारी होता है अक्सर तभी ये जागते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं बार-बार कहा जा रहा है कि अपराधियों पर कार्यवाही में कोई सुस्ती नहीं होनी चाहिए लेकिन फिर भी अफसर ढिलाई बरतते रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
रिटार्यड पीसीएस अधिकारी के बेट की चाकू मार के हत्या, दो पुलिस कर्मी भी घाटल ललितपुर के अफसरों को सीएम ने दिए निर्देश ललितपुर के पाली थाने में किशोरी के साथ थानाध्यक्ष द्वारा की गई दरिंदगी के मामले को लेकर सीएम बेहद नाराज दिखे। समीक्षा बैठक में ललितपुर के अधिकारी ही निशाने पर थे। उन्होंने कहा कि आंखें बंद करके मत बैठिए जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निभाए नहीं निभा पा रहे हैं तो बता दीजिए। थाने में दरिंदगी के मामले में कार्यवाही देरी से हुई, महिला को निर्वस्त्र कर पीटने वाले पुलिस वालों पर भी एक्शन तब हुआ जब लखनऊ से आदेश आया अगर आप पहले ही कार्यवाही कर लेते तो इस तरह के हालात न बिगड़ते।