scriptसड़क सुरक्षा पर सीएम योगी की बड़ी बैठक, सर्किल, तहसील स्तर के अधिकारी भी होंगे शामिल | CM Yogi big meeting on road safety on Wednesday | Patrika News

सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी की बड़ी बैठक, सर्किल, तहसील स्तर के अधिकारी भी होंगे शामिल

locationलखनऊPublished: May 17, 2022 11:47:55 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

दर्जन भर विभागों प्रमुखों के साथ-साथ नगर आयुक्तों, अधिशासी अधिकारियों की होगी मौजूदगी

सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी की बड़ी बैठक, सर्किल, तहसील स्तर के अधिकारी भी होंगे शामिल

सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी की बड़ी बैठक, सर्किल, तहसील स्तर के अधिकारी भी होंगे शामिल

सड़क दुर्घटनाओं को सुरक्षा के रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (18 मई) को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं । जल्द शुरू होने जा रहे प्रदेशव्यापी वृहद अभियान की कार्ययोजना पर विमर्श के लिए हो रही । इस बैठक में दर्जन भर विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ सर्किल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों, नगर आयुक्तों, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों की भी वर्चुअल उपस्थिति होगी । बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ वृहद अभियान पर चर्चा होगी ।
इसे भी पढ़े: योगी सरकार की पहल : यूपी में फूड फॉरेस्ट से सुधरेगी किसानों और पर्यावरण की सेहत,जानिए कैसे

बीते दिनों सीएम योगी ने कहा था कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न घटकों जैसे रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्य, ट्रामा केयर और जनजागरूकता के सम्बंध में विशेष प्रयास की जरूरत है । उन्होंने कहा था को ट्रैफिक नियमों के पालन का संस्कार बच्चों को शुरुआत से ही दी जानी चाहिए । ऐसे में यातायात नियमों के संबंध में प्रधानाचार्यों,प्राचार्यों,विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कराया जाए । यही नहीं, अभिभावकों के साथ भी विद्यालयों में बैठक होने चाहिए ।
इसे भी पढ़े: यूपी के 25 जनपदों में आपदा मित्र एवं आपदा सखी योजना को दिया जाएगा विस्तार

इसे भी पढ़े: यूपी में वकील ने महिला पुलिसकर्मी को एसिड अटैक की दी धमकी
इसे भी पढ़े: प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल: मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़े:निर्यात में यूपी ने दर्ज कराई उपलब्धि, 30 प्रतिशत की हुई वृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो