लखनऊ

छात्र ने पूछ डाला ऐसा सवाल, सीएम योगी फूंट-फूंट कर रो पड़े, फिर दिया यह बड़ा बयान

सीएम योगी की आंखे नम हो गई। वो इतने भावुक हो गए कि थोड़ी देर के लिए उन्हें अपना संवाद रोकना पड़ गया।

लखनऊFeb 23, 2019 / 04:00 pm

Abhishek Gupta

CM yogi

लखनऊ. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों में जहां मातम छाया हुआ है, वहीं देश में इसको लेकर आक्रोश है। राजनीतिक दलों से विभन्न प्रतिक्रियाएं तो आईं, लेकिन इस पर ताजा बयान देते हुए सीएम योगी तो फूंट-फूंट कर रो पड़े। दरअसल शुक्रवार को लखनऊ में छात्रों से संवाद करते हुए आतंकी हमले को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी की आंखे नम हो गई। वो इतने भावुक हो गए कि थोड़ी देर के लिए उन्हें अपना संवाद रोकना पड़ गया।
ये भी पढ़ें- यूपी के राज्य कर्मचारियों को सीएम योगी की बड़ी सौगात, 2019 चुनाव से पहले कर दी वर्षों पुरानी मांग पूरी

सीएम योगी लखनऊ में आईईटी के राम प्रसाद बिस्मिल प्रेक्षागृह में छात्रों से बातचीत कर रहे थे। इस बीत एक छात्र ने उनसे पूछा कि बीते कुछ वर्षों में देश में कई आतंकी हमले हुए हैं और भारत सरकार ने उसका काफी अच्छे से जवाब दिया, लेकिन ऐसे हमले लगातार हो रहे हैं। आखिर सरकार इस समस्या के पूरी तरह खात्मे के लिए क्या कर रही है?
ये भी पढ़ें- भाजपा को लगा बड़ा झटका, अनुप्रिया पटेल ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात, गठबंधन पर ले सकती है बड़ा फैसला

सीएम योगी हुए भावुक, दिया यह बयान-

इसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर में जो भी हो रहा है वह ठीक वैसे ही है, जैसे दीपक जब बुझता है तो तेजी से जलता है। आतंकवाद उसी तरह अपने खात्मे की ओर है। आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है और इसके खिलाफ सरकार ने व्यापक मुहिम छेड़ी है। इसी बीच सीएम भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने रुक कर रुमाल निकाला और अपने आंसू पोछे। कुछ क्षण रुककर सीएम योगी ने सहारनपुर से दो आतंकियों की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कल (गुरुवार) ही रात में यूपी में एक ऑपरेशन हुआ जिसमें पुलवामा से जुड़ा एक बड़ा लिंक मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये देश आतंकवाद को समाप्त कर के रहेगा।

Home / Lucknow / छात्र ने पूछ डाला ऐसा सवाल, सीएम योगी फूंट-फूंट कर रो पड़े, फिर दिया यह बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.