script

Muzaffarnagar Rail Accident: सीएम योगी ने तुरंत उठाए ये दस कदम

locationलखनऊPublished: Aug 20, 2017 03:50:00 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

18477 Puri Haridwar Kalinga Express Accident : सीएम योगी हुए भावुक, मृतकों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का एलान।

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

लखनऊ. Muzaffar Nagar Train Accident से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने रेल हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रु. की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
-मुज़फ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, युद्ध स्तर पर राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं: CM

-CM ने Muzaffarnagar Train Hadse में मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रु. की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
-मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और बड़ी संख्या में निजी अस्पताल पूरी तरह से मरीजों का उपचार करने के लिए तैयार हैं।

-35 एंबुलेंस, 1000 भोजन पैकेट, अतिरिक्त निजी और UPSRTC बसें, स्वयंसेवकों मेरठ में राहत कार्य के लिए जुटाए गए।
-पहली टीम 06:36 बजे, दूसरी और तीसरी टीम 07:00 बजे और चौथी टीम 07:25 बजे दिल्ली से मुजफ्फरनगर में ट्रेन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना।

-एनडीआरएफ मुख्यालय के मुताबिक 4 टीमें दुर्घटना स्थल पहुंच चुकी हैं। गाजियाबाद की 3 टीमें और दिल्ली से 1 टीम।
-CM ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे घायल यात्रियों को मुफ्त उपचार प्रदान करें।

-CM ने जिलाधिकारी से बात की और प्रभावित लोगों को हर संभव राहत के लिए निर्देश दिए।
-CM ने सुरेश राणा व सतीश महाना को जल्द से जल्द मुजफ्फरनगर में ट्रेन दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के निर्देश दिए

-CM ने मुज़फ्फरनगर में हुई रेल दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं।
डिरेल होने के बाद एक घर में घुस गई 

मुजफ्फर नगर में खतौली के पास 18477 Kalinga Utkal Express के डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए जब यह पुरी से हरिद्वार जा रही थी। बताया जा रहा है कि रेल की एक बोगी डिरेल होने के बाद एक घर में घुस गई। इस मामले में लखनऊ में एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि ट्रेन काफी गति से जा रही थी। Indian Railway घटना की जांच करेगा जिसके बाद घटना के कारण सामने आ सकेंगे। अभी प्राथमिकता रेस्क्यू की है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है। कमिश्नर सहित सभी स्थानीय अधिकारी मौके पर हैं। काफी संख्या में लोग घायल हैं लेकिन संख्या ठीक तौर पर अभी बता पाना संभव नहीं है। एडीजी ने बताया कि एटीएस की टीम भी मौके पर भेजी गई है। आसपास के जिलों से पुलिस बल मदद के लिए मौके पर रवाना किया गया है। 

ट्रेंडिंग वीडियो