सोशल मीडिया पर रहेगी नजर त्योहारों के मौके पर अराजक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाई जा सके इसके लिए साइबर सेल को अलर्ट किया गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह व विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके लिए जिले स्तर पर सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है।
बाधित नहीं होगा यातायात: योगी ईद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पावन पर्व है। वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस, प्रशासन को अतिरिक्त सतर्क रहना होगा। हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न होना चाहिए। इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर सभी प्रयास किए जाएं। धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों। धर्मगुरुओं से संवाद बना कर यह सुनिश्चित हो कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक कार्यक्रम न हो।
बड़ी संख्या में धार्मिक स्थलों से हटाए गए स्पीकर आज त्योहारों के मौके प्रदेश भर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे। ईद के पहले यूपी पुलिस ने धर्मगुरूओं के साथ 29,808 पीस कमेटी की बैठकें की हैं। शासन के निर्देशों के तहत सहमति के आधार पर 60,150 लाउडस्पीकर हटाए गए। वहीं, 60178 स्पीकरों की आवाज कम कराई गई है। पिछले दिनों योगी सरकार से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों हटाने का निर्णय लिया था।