सीएम योगी ने अनुसूचित जाति के गरीबों के लिए नवीन रोजगार छतरी योजना का किया शुभारंभ
लखनऊPublished: Jul 18, 2020 06:37:19 pm
- दलितों, वंचितों के आर्थिक विकास से ही समाज में आएगा संतुलन : सीएम योगी
- पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 3,484 लाभार्थियों को 17.42 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण
- कोरोना काल में दूसरे राज्यों से बेरोजगार हो कर लौटे दलित श्रमिकों की मदद को योगी सरकार ने बढ़ाया हाथ


CM yogi
लखनऊ. कोरोना महामारी के बीच यूपी सरकार ने विस्थापित व बेरोजगार हुए अनुसूचित जाति के 7.50 लाख परिवारों को नवीन रोजगार छतरी योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इसका शुभारंभ शनिवार को सीएम योगी ने किया। इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 3,484 लाभार्थियों को कुल 17.42 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण भी आज मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के मंत्री रमापति शास्त्री, मंत्री डॉ. जी एस धर्मेश, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल व संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।