सीएम योगी की मॉनिटरिंग का दिख रहा असर, एक महीने में परिवहन निगम ने कमाए साढ़े 32 लाख
लखनऊPublished: Nov 20, 2023 07:19:33 pm
सीएम योगी के निर्देश पर अक्टूबर महीने में परिवहन निगम ने चलाया चेकिंग अभियान, अभियान के दौरान एक महीने में ही निगम ने कमाए 32,58,385 रुपये।


एक लाख से अधिक बार बसों की जांच की गयी
पिछली सरकारों में घाटे में चल रहे प्रदेश के विभिन्न विभागों को सरप्लस रेवेन्यू वाला विभाग बनाने के लिए योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है। योगी सरकार की यह पहल रंग भी ला रही है। प्रदेश में वर्ष 2017 से पहले जहां दर्जनों विभाग घाटे में चल रहे थे, वहीं आज वह न केवल घाटे से उबरे हैं बल्कि सरप्लस रेवेन्यू वाले विभाग बनकर उभरे हैं।