scriptयूपी सचिवालय में बड़ा फेरबदल, अब किसी भी तरह से कर्मचारी नहीं बरत सकेंगे लापरवाही | CM Yogi New Order For Uttar Pradesh Secretariat E Offce Plan Become PM Modi Digital India | Patrika News

यूपी सचिवालय में बड़ा फेरबदल, अब किसी भी तरह से कर्मचारी नहीं बरत सकेंगे लापरवाही

locationलखनऊPublished: Aug 18, 2017 01:36:00 pm

Submitted by:

Santoshi Das

यूपी सचिवालय में बड़ा फेरबदल, अब किसी भी तरह से कर्मचारी नहीं बरत सकेंगे लापरवाही

CM Yogi New Order For Uttar Pradesh Secretariat E Offce Plan Become PM Modi Digital India

CM Yogi New Order For Uttar Pradesh Secretariat E Offce Plan Become PM Modi Digital India

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय में बड़ा फेरबदल होने वाला है. कर्मचारी किसी भी तरह से कोई लापरवाही ना करें साथ ही काम काज का ब्यौरा सम्बंधित अधिकारीयों को मिलता रहे इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है. दरअसल शासन के आदेश के बाद सचिवालय को ई ऑफिस में कन्वर्ट किया जा रहा है.इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है.
हाल ही में आदेश आया है कि यूपी सचिवालय को ई ऑफिस में कन्वर्ट कर दिया जाए.इसके लिए प्रोजेक्ट स्टीरियरिंग कमिटी का गठन भी हुआ है.इसमें मुख्य सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है. प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सदस्य हैं.यह कमिटी ई ऑफिस के निर्माण और उसके क्रियान्वयन के कार्य में मार्गदर्शन देगी।
सचिवालय में ख़त्म होगा फाइलों का ढेर
प्रमुख सचिव महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सचिवालय में फाइलों का अम्बार ख़त्म करने के लिए यह व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के बाद कर्मचारियों के लिए काम करना आसान होगा। डॉक्यूमेंट जो फाइलों में हैं वह ऑनलाइन होंगे जिससे फाइलों के जलने, चोरी होने, खराब होने और तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। ई ऑफिस के उपयोग के बाद काम काज में पारदर्शिता रहेगी।
पीएम मोदी के डिजिटल इण्डिया की तरफ एक कदम
सचिवालय को ई ऑफिस में कन्वर्ट करके यूपी डिजिटल इण्डिया की तरफ एक कदम बढ़ा रहा है. सीएम योगी ई ऑफिस के जरिये सभी काम काज, विभागों के ब्यौरा रखेंगे। काम पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है. जल्द ही यह काम पूरा होगा।
यह हैं फायदे
-फ़ाइल हमेशा के लिए रहेंगे सुरक्षित
-फ़ाइल खोने का डर नहीं
-काम में रहेगी पारदर्शिता
-ऑनलाइन रहेगा डाटा
-कागज़ की बर्बादी पर रोक
-डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा
-एक क्लिक पर
– स्मार्ट वर्क कल्चर को मिलेगा बढ़ावा
-ऑनलाइन रिपोर्ट हमेशा रहेगा मौजूद
-पर्यावरण के लिए फायदेमंद है 
-आने वाले दिनों में कामकाज में होगी आसानी
-कंप्यूटर वर्क को मिलेगा बढ़ावा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो