हर जिले में बने दो हाईटेक नर्सरी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मनरेगा के तहत हर जिले में दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना की जाए। एक नर्सरी से 15 लाख पौधे तैयार होंगे। बरसात के पहले नालों को डी-सिल्ट कर लें। गांवों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी की जाए। वहीं ओडीएफ प्लस योजना के अनुरूप 5000 ग्रामों में कार्य शुरू किया जाए। सौ दिनों में ग्राम सचिवालय में सीएससी की सह-स्थापना के निर्देश जारी करें। पंचायत भवन में सीएससी के 750 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए धनराशि जारी की जाए।
भ्रष्टाचार की शिकायतों पर लें एक्शन सीएम ने तहसीलों से आ रहीं भ्रष्टाचार की शिकायतों पर यह भी कहा है कि इन शिकायतों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके लिए स्पेशल पोर्टल बनाया जाएगा। इसी के साथ रोजगार देने के लिए भी सर्वे किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तहसील प्रशासन को जिम्मेदार, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त करना है। भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त करने के लिए पृथक पोर्टल बनाया जाए।
बुजुर्ग संतों के लिए नया बोर्ड लाने की तौयारी गौरतलब है कि प्रदेश सरकार बुजुर्ग संतों, पुजारियों और पुरोहित के कल्याण के लिए नए बोर्ड का गठन करेगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंत्रिपरिषद के समक्ष धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान यह निर्देश दिया है।